पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को सैकड़ों की भीड़ द्वारा किए गए पथराव के बाद भारत ने इसके खिलाफ आवाज बुलंद की है. राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मशूहर लिरिक्स राइटर जावेद अख्तर ने इसके खिलाफ ट्विटर पर लिखा, "ननकाना साहेब में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने जो किया वह पूरी तरह से निंदनीय है. उन्होंने लिखा कि थर्ड ग्रेड और निम्न दर्जे के लोग ही दूसरे समुदाय के लोगों के साथ ऐसा व्यवहार कर सकते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस बारे में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "ननकाना साहेब पर हुआ हमला शर्मनाक, अपमानजनक, नीच और पूरी तरह से अनुचित है. इस हमलावरों पर शर्म आती है, उम्मीद है कि वे जल्द ही गिरफ्तार होंगे
JKA 24NEWS
Breaking
Desh
Entertainment
Featured
ननकाना साहिब गुरुद्वारा हमले पर बॉलीवुड ने जताया विरोध