नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी नेताओं से पूछा कि बीजेपी शिक्षा को महंगी क्यों रखना चाहती है? सस्ती शिक्षा के खिलाफ क्यों है? बीजेपी ने सीबीएसई से कहकर फीस बढ़वा दी. सामान्य छात्र के लिए 450 रु से 1950 और sc/st 1650 रु करवा दी. 4 गुना बढ़ोत्तरी हुई. 6 लाख परिवारों के ऊपर महंगी फीस का बोझ डाल दिया. आप नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने साज़िश के तहत फीस बढ़वाई.
JKA 24NEWS
Breaking
Desh
Featured
Politics
'दिल्ली BJP ने साजिश करके स्कूलों की फीस बढ़वाई, केंद्र ने उसको माना