अब इन 9 नए शहरों में शुरू हुई Vi की 5G सर्विस, इन प्लान्स पर मिलेगा अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा
Vi ने अपने 5G नेटवर्क का विस्तार करते हुए 9 नए शहरों में सर्विस शुरू की है। कंपनी अब 17 सर्कल्स में 5G कनेक्टिविटी दे रही है और इसके साथ 299 रुपये में अनलिमिटेड 5G डेटा का ऑफर भी पेश किया गया है। Vi का ये कदम भारत में तेज इंटरनेट सर्विस और बेहतर नेटवर्क कवरेज देने की दिशा में एक बड़ा अपडेट है।

वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने 5G सर्विसेज को 9 नए शहरों में शुरू कर रहा है, जो इसके 17 सर्कल्स और 23 नए शहरों तक एक्सपांशन का हिस्सा है। इस लॉन्च के साथ ही कंपनी 299 रुपये में अनलिमिटेड 5G डेटा दे रही है, जो कि एक शुरुआती ऑफर है। कंपनी ने बताया कि इन शहरों में यूजर्स को हाई-डेफिनिशन स्ट्रीमिंग, गेमिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, फास्ट डाउनलोड और रियल-टाइम क्लाउड एक्सेस का एक्सपीरियंस मिलेगा। ये कदम कुछ हफ्तों बाद लिया गया है जब कंपनी ने मैसूर में 5G रोलआउट की बात कही थी और बेंगलुरु में लॉन्च के एक महीने बाद ये हुआ है।
9 शहरों में शुरू हुई 5G सेवाएं
Vi ने प्रेस रिलीज की एक सीरीज में बताया कि वह 9 नए शहरों में 5G सर्विस शुरू कर रहा है, जिनमें मेरठ, मल्लापुरम, कोझिकोड, छत्रपति संभाजीनगर, नासिक, अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर शहर गुजरात के हैं, लेकिन लिस्ट में केरल से दो, महाराष्ट्र से दो और उत्तर प्रदेश से एक शहर भी है। ये सर्विस इन सभी शहरों में लाइव हो चुकी है, सिर्फ मेरठ को छोड़कर, जहां यह कल से लाइव होगी।
इस नई शुरुआत के साथ अब Vi के 5G शहरों की संख्या 18 हो गई है। कंपनी का कहना है कि वह 23 शहरों और 17 प्रायोरिटी सर्कल्स में अपना 5G कवरेज बढ़ा रही है। इससे पहले कंपनी मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, मैसूरु, नागपुर, चंडीगढ़, जयपुर, सोनीपत और पटना में 5G सर्विस दे रही थी। ऐसे में उम्मीद है कि बाकी बचे पांच शहरों में भी जल्द ही लॉन्च होगा।

इसके साथ ही कंपनी ने 299 रुपये से शुरू होने वाले प्रीपेड प्लान्स पर अनलिमिटेड 5G डेटा देने का शुरुआती ऑफर भी पेश किया है। कंपनी का कहना है कि नए जुड़े सर्कल्स में यूज़र्स को हाई-डेफिनिशन स्ट्रीमिंग, गेमिंग, वीडियो कॉलिंग, फास्ट डाउनलोड और क्लाउड एक्सेस मिलेगा।
इसके अलावा, भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vi ने ये भी बताया कि उसने नोकिया और एरिक्सन के साथ पार्टनरशिप की है ताकि अलग-अलग शहरों में नेटवर्क परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज करने के लिए AI-बेस्ड सेल्फ-ऑर्गनाइजिंग नेटवर्क्स (SON) का इस्तेमाल किया जा सके। कंपनी ने गुजरात, महाराष्ट्र, केरल और उत्तर प्रदेश में अपने 4G नेटवर्क को भी अपग्रेड किया है ताकि बेहतर कवरेज और तेज डेटा स्पीड दी जा सके।