महंगे से महंगे फोन भी मिलेंगे सस्ते में, बस कुछ देर में शुरू होने वाली Flipkart की सेल; देखें डील्स
Flipkart Freedom Sale 2025 एक अगस्त से शुरू हो रही है जिसमें स्मार्टफोन इलेक्ट्रॉनिक्स और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिलेगी। iPhone 16 Galaxy S24 FE Moto Edge 60 Fusion जैसे जबरदस्त फोन्स पर आकर्षक ऑफर्स मिलेंगे। ग्राहकों को बैंक कार्ड डिस्काउंट नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स भी मिलेंगे। आइए जानते हैं डील्स।

इस साल का फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल 2025 (Flipkart Freedom Sale 2025) 1 अगस्त से सभी यूजर्स के लिए शुरू हो रही है, जबकि Plus और VIP मेंबर्स को पहले से अर्ली एक्सेस मिल चुका है। ये इंडिपेंडेंस डे थीम पर बेस्ड सेल 7 अगस्त तक चलेगी, जिसमें Apple, Samsung, Nothing, Realme और Vivo जैसे टॉप ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर भारी छूट मिलेगी। फ्लिपकार्ट ने सेल शुरू होने से पहले ही कुछ डील्स को टीज कर दिया है। स्टैंडर्ड प्राइस कट्स के अलावा, कस्टमर्स बैंक कार्ड कैशबैक ऑफर्स, नो-कॉस्ट EMI प्लान्स और एक्सचेंज डील्स का फायदा भी ले सकते हैं।
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट 1 अगस्त को रात 12 बजे (12AM) IST से फ्रीडम सेल 2025 को सभी शॉपर्स के लिए ओपन कर देगी। प्लेटफॉर्म ने ICICI बैंक और BoB कार्ड के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके तहत क्रेडिट कार्ड और EMI पर खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। शॉपर्स नो-कॉस्ट EMI प्लान्स और एक्सचेंज ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं। साथ ही, फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स SuperCoins का इस्तेमाल कर एक्स्ट्रा सेविंग्स भी कर सकते हैं।
.jpg)
फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल 2025: स्मार्टफोन ऑफर्स
फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज के जरिए स्मार्टफोन डील्स को टीज किया है। फ्रीडम सेल के दौरान, iPhone 16 को 79,900 रुपये के लॉन्च प्राइस से घटाकर 69,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। Moto Edge 60 Fusion 25,999 रुपये से घटकर 20,999 रुपये में मिलेगा। Samsung Galaxy S24 FE 59,999 रुपये के बजाय 35,999 रुपये में मिलेगा, जबकि Galaxy S24 को 74,999 रुपये के मुकाबले 46,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
iPhone 16e का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 59,900 रुपये से घटकर 54,900 रुपये में उपलब्ध होगा। इसी तरह Nothing Phone 3a 27,999 रुपये की जगह 21,999 रुपये में मिलेगा। इसी तरह, Vivo T4 5G 21,999 रुपये से घटकर 20,999 रुपये में मिलेगा।
Realme GT 6 का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 32,999 रुपये से घटकर 27,999 में उपलब्ध होगा। Poco F7 5G 31,999 रुपये के बजाय 29,999 रुपये में मिलेगा।
सिर्फ स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक्स ही नहीं, इस सेल में लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स, वियरेबल्स, ग्रॉसरी, होम अप्लायंसेज और फर्नीचर समेत कई कैटेगरी में डील्स मिलेंगी। सेल के दौरान कई नए स्मार्टफोन भी लॉन्च होने वाले हैं।
वहीं, Amazon भी अपना Great Freedom Festival सेल होस्ट कर रहा है, जिसमें ढेर सारे कैटेगरीज़ पर डिस्काउंट्स मिल रहे हैं। शॉपर्स को सलाह दी जाती है कि वे दोनों प्लेटफॉर्म्स की डील्स को कंपेयर कर अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स पर बेस्ट ऑफर चुनें।