22,500mAh बैटरी वाले दो नए फोन लॉन्च, एक में तो ड्यूल स्क्रीन, 64MP का शानदार कैमरा भी
Ulefone ने Armor 33 और Armor 33 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनमें 22500mAh की बैटरी है जो 10 दिनों तक चल सकती है। इन फोन में 64 मेगापिक्सल नाइट विजन कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। ये डिवाइस IP68/IP69K रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस हैं। Armor 33 सीरीज 18 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी जिसमें 50% तक की छूट मिल सकती है।

Ulefone ने मार्केट में अपने दो नए दमदार फोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन्हें Ulefone Armor 33 और Armor 33 Pro के नाम से पेश किया है। खास बात यह है कि इन डिवाइस में आपको 22,500mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल रही है, जिनके बारे में ऐसा कहा रहा रहा है कि ये सिंगल चार्ज पर 10 दिनों तक चल सकते हैं।
इतना ही नहीं इन डिवाइस में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिलेगा जिसमें 64-मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा मिलेगा। डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए इन डिवाइस में IP68+IP69K रेटिंग दी गई है और मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन भी मिल जाता हैं। चलिए जानें इन दोनों डिवाइस में और क्या खास है...
कब से खरीद सकेंगे Ulefone Armor 33 सीरीज स्मार्टफोन?
फिलहाल कंपनी ने Armor 33 सीरीज के डिवाइस की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। हालांकि कंपनी ने कन्फर्म किया है कि चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में इन डिवाइस की सेल 18 अगस्त से ऑफिशियल वेबसाइट और AliExpress के जरिए होगी। इतना ही नहीं दोनों डिवाइस को आप 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे।
Ulefone Armor 33 सीरीज के खास स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो दोनों डिवाइस में आपको 6.95-इंच का फुल-HD+ डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। साथ ही फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स तक का ब्राइटनेस लेवल और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिल रही है। जबकि प्रो वेरिएंट में तो पीछे की तरफ 3.4-इंच का HD+ IPS LCD स्क्रीन भी मिल रहा है जो इसे और भी खास बना देता है। नॉन प्रो मॉडल में पीछे की तरफ सेकेंडरी डिस्प्ले की जगह इनबिल्ट 1,100 लुमेन LED लाइट लगी है।
दमदार प्रोसेसर और 512GB स्टोरेज
नॉन प्रो डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो 100 प्रोसेसर मिल रहा है जिसके साथ 12GB तक रैम मिलती है। जबकि प्रो वर्जन में मीडियाटेक 7300X चिपसेट और 16GB रैम दी गई है। हालांकि दोनों ही डिवाइस में आपको 512GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है।
Ulefone Armor 33 सीरीज के कैमरा फीचर्स
इस सीरीज के दोनों ही फोन्स ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करते हैं, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 64-मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल रहा है। सेल्फी के लिए दोनों डिवाइस 32-मेगापिक्सल कैमरा से लैस हैं।
फोन को सबसे खास इसकी बैटरी बना रही है जहां आपको 22,500mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि प्रो वेरिएंट में 5G सपोर्ट और नॉन प्रो मॉडल में 4G कनेक्टिविटी मिल रही है।