मोबाइल नेटवर्क बूस्ट करने की सीक्रेट ट्रिक, सेटिंग बदलते ही दिखेगा फर्क!

 मोबाइल नेटवर्क बूस्ट करने की सीक्रेट ट्रिक, सेटिंग बदलते ही दिखेगा फर्क!


स्मार्टफोन में खराब नेटवर्क की समस्या से परेशान हैं? डिवाइस की सेटिंग में जाकर नेटवर्क मोड को मैनुअली सेलेक्ट करें। सिम स्लॉट बदलकर और फेक ऐप्स से दूर रहकर आप अपने मोबाइल नेटवर्क को बूस्ट कर सकते हैं। यह समस्या ज्यादातर घर के अंदर या यात्रा करते समय होती है लेकिन इन सरल युक्तियों से आप नेटवर्क की समस्या को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

मोबाइल नेटवर्क बूस्ट करने की सीक्रेट ट्रिक

 स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। इस डिवाइस ने हमारे कई काम आसान कर दिए हैं लेकिन खराब नेटवर्क की वजह से स्मार्टफोन पर कभी कॉल ड्रॉप तो कभी इंटरनेट स्लो यूजर्स को परेशान कर देता है। मोबाइल यूजर्स की सबसे आम शिकायत यही रहती है कि नेटवर्क कभी आता है तो कभी नहीं

खासकर घर के अंदर या ट्रैवल करने वक्त सबसे जैसा ये समस्या देखने को मिलती है।लेकिन क्या हो अगर हम कहें कि सिर्फ कुछ स्मार्ट ट्रिक्स को फॉलो करके आप अपने डिवाइस का नेटवर्क बूस्ट कर सकते हैं वो भी बिना किसी ऐप की मदद से। चलिए जानें कैसे...

नेटवर्क मोड बदलें

अगर आपको बहुत ज्यादा नेटवर्क की प्रॉब्लम आ रही है तो डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर नेटवर्क मोड को मैनुअली सेलेक्ट करना आपके बहुत काम आ सकता है। कभी कभी डिवाइस फोन Auto मोड में 3G, 4G, 5G के बीच बार बार स्विच करता रहता है जिसके कारण नेटवर्क कमजोर पड़ जाता है।


इसलिए आपको इसे Settings और फिर SIM Settings में जाकर Preferred network टाइप को 4G/LTE only या 5G पर सेट कर देना है। ऐसा करने से फोन एक स्टेबल नेटवर्क पर रहेगा और सिग्नल की प्रॉब्लम काफी हद तक कम होगी।

SIM Slot बदलें

अगर आपके डिवाइस में डुअल सिम सपोर्ट मिल रहा है, तो ये ट्रिक आपके बहुत काम आ सकती है। आप जिस सिम से इंटरनेट यूज करना चाहते हैं, उसे Slot 1 में फिट करें क्योंकि ज्यादातर डिवाइस Slot 1 में बेहतर कनेक्टिविटी देते हैं। ऐसा भी देखा गया है कि कुछ डिवाइस में सिम 2 में लिमिटेड बैंड सपोर्ट दिया गया होता है जिसकी वजह से स्पीड स्लो हो सकती है।

फेक ऐप से रहें सावधान

आजकल गूगल प्ले स्टोर कई ऐसे Network Booster या Signal Increase नाम से ऐप्स मौजूद हैं जो दावा करते हैं कि इन्हें इनस्टॉल करने से आपके फोन का नेटवर्क बेहतर हो जाएगा, लेकिन ये ज्यादातर फेक ऐप्स होती हैं। इन्हें इस्तेमाल करने से सिर्फ RAM क्लीन होती है या फालतू ऐड्स शो होने लगते हैं जिससे डिवाइस और ज्यादा स्लो हो जाता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इनका इस्तेमाल न ही करें।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »