Showing posts with label sammaan. Show all posts
Showing posts with label sammaan. Show all posts

हाफ़िज़ इस्माईल बेग आर्गेनाइजेशन के द्वारा मध्यप्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी का स्वागत-कार्यक्रम आयोजित किया गया...


 भोपाल / आज तारीख 24 फरवरी 2023 बरोज जुमा बाद नमाज़ जुमा (H I Baig ऑर्गनाइजेशन) की तरफ से मध्यप्रदेश हज कमेटी के चेयरमैन  जनाब मुहम्मद रफअत वारसी साहब का शानदार इस्तक़बालिया प्रोग्राम  जमीअत उलमा ज़िला भोपाल के कार्यालय एवं जामिया हिफ्ज़ूल क़ुरआन चन्दन नगर भानपुर भोपाल के पास आयोजित किया गया।

इस अवसर पर H.i.Baig ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष हाफिज इस्माईल बैग साहब ने हार पहनाने के बाद गुलदस्ता पेश कर के पूरे सम्मान के साथ इस्तक़बाल किया साथ ही H.I. Baig ऑर्गनाइजेशन के जिम्मेदार पदाधिकारी, इलाके के बुजुर्ग हज़रात, मस्ज़िदों के इमाम, और दीगर दानिशवर हजरात ने भी चेयरमैन साहब का हार डालकर इस्तक़बाल किया। इस मौके पर चेयरमैन साहब ने बड़ी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि में अपने आप को बड़ा खुशनसीब समझता हूं कि मुझे हाजियो की अज़ीम खिदमत का मौका मिला में हर मुमकिन तरीके से हाजियो की सहुलियात ओर खिदमत के लिए तन मन से कोशिश करूंगा। एक बड़ी परेशानी जो हाजियो ओर उनके घर वालो के सामने वर्षो से थी वो ये की मध्यप्रदेश से डाईरेक्ट  फ्लाइट का न होना हाजियो का ओर उनके घर वालो का मुंबई जाना और हर एतबार से परेशान होना। ऊपर वाले ने मुझसे बड़ा काम लिया और हज के लिए मध्यप्रदेश से डाईरेक्ट फ्लाइट भोपाल और इंदौर से चालू कर दी गयी है। जो मध्यप्रदेश के लिए बड़ी सौगात है जबकि पहले भोपाल को मंजूरी दी गयी थी लेकिन मेने इंदौर के लिए भी कोशिश कर के मंजूरी दिलवाई ओर अब मध्यप्रदेश से भोपाल और इंदौर से सीधी हज के लिए फ्लाइट हो गयी है। इसी तरह आवेदन हज फार्म की जो फीस थी वो भी इसी साल से खत्म कर दी गयी है आगे भी अल्लाह ने चाहा तो हाजियो की सहूलियत के लिए हर मुमकिन कोशिश करूंगा। आखिर में H.I.Baig ऑर्गनाइजेशन ओर जमीअत उलमा ज़िला भोपाल व मदरसा जामिया हिफ्ज़ूल क़ुरआन के अध्यक्ष हाफिज इस्माईल बैग ने इस्तक़बालिया ओर दुआईया बातें फ़रमाई ओर तमाम मेहमानों ओर   पूरे मजमे का शुक्रिया अदा किया। ये प्रोग्राम हाफिज इस्माईल बैग ऑर्गनाइजेशन की तरफ़ से किया।

  इस प्रोग्राम में हाफिज मुहम्मद इस्माईल बैग अध्यक्ष H.I. Baig ऑर्गनाइजेशन, जैनुलआबेदीन साहब, जनरल सेक्रेटरी हाफिज सईद, सेक्रेटरी मज़हर बैग, समाज सेवी शहजाद खान, मिर्ज़ा चाँद बैग सहाब,T R गहलोत जी, मुफ़्ती आबिद हसन, प्रिंसिपल मोलाना अज़हर बैग नदवी, हाफिज हसीन,अरमान अली, ज़ाहिद अली नेता जी, अब्दुल रकीब, रेहान मिया, ज़फ़र प्लम्बर, परवेज लोदी ओर बड़ी तादाद में लोग शरीक रहे।

भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद ने न्यूज़ीलैंड में आयोजित चेम्पियनशिप में 4 गोल्ड-मैडल जीतने वाली मुस्कान शेख़ का सम्मान किया...



 भोपाल / मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की रहने वाली मुस्कान शेख़ ने न्यूजीलैंड में आयोजित हुई पावरलिफ्टिंग चेम्पियनशिप में 4 गोल्ड मैडल जीत कर देश का और मध्य प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में रौशन करने वाली मुस्कान का सम्मान आज भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद ने किया।   

इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि मुस्कान शेख शिवपुरी जिले के एक छोटे से माझेरा गांव में रहने वाली हैं जहॉ उनके पिता मोहम्मद दारा शेख पोल्टी फॉर्म चलाते हैं मध्यम वर्ग से आने वाली इस बच्ची ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर 4 गोल्ड मैडल जीतकर मध्यप्रदेश को गौरवांवित किया है। में मुस्कान के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूॅ।   

इस अवसर पर पार्षद अज़ीज़ उद्दीन, वसीम उद्दीन पप्पू, लईका रफीक कुरैशी, शीरीन अनवर मीटर, नसीम ग़फूर, अनीता मेवालाल कनर्जी अनवर पठान आदि उपस्थित थे।

एक आवाज़ हम सबकी सेवा समिति के द्वारा मध्यप्रदेश टाइगर ऑफ निसार खान ने भोपाल में एक बड़ा सम्मान-समारोह आयोजित किया...



 भोपाल @ मध्यप्रदेश की जानी मानी संस्था एक आवाज़ हम सबकी  सेवा समिति द्वारा रमजान एवं नवरात्रि के खुशी के  अवसर पर महिलाओ को कपड़े ,  बुक के साथ प्रशस्ति-पत्र से संम्मानित किया गया। एक आवाज हम सबकी सेवा समिति की ओर से 

इस कार्यक्रम में सीरियल फिल्म एक्टर  समाज सेवी एवं मीडिया पत्रकार राजनीतिक भाजपा कांग्रेस जनता दल सहित ,डॉक्टर, इंजीनियर , सहित सभी लोग इस कार्यक्रम में हुए शामिल, एवं समिति की ओर से किया गया सम्मान, प्रसंशा पत्र एवं सील देकर  सम्मान किया  इस सम्मान समारोह में एवं जन जाग्रति कार्यक्रम में भाईचारा गंगा-जमुना तहजीब बनाए रखने के लिए  एवं समाज की मजबूती के लिए सभी धर्म के लोगो के हित के लिए  भोपाल में  एक बड़ा कार्यक्रम  का आयोजन किया गया , इस कार्यक्रम में  

प्रदेश अध्यक्ष जनाब निसार खान टाइगर ऑफ मध्य प्रदेश के द्वारा एवं समस्त टीम के द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर  बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे तथा सभी ने समिति  एवं समिति के अध्यक्ष निसार खान टाइगर ऑफ मध्य प्रदेश एवं टीम  की तारीफ एवं सराहना की, और  लोगो ने अपनी दुआओं एवं आशीर्वाद से नवाजा है इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जुड़े लोगो के द्वारा दुआएं और आशीर्वाद पाकर समिति अध्यक्ष निसार खान ने कहा हर समाज के कमजोर वर्ग को मजबूत करना ही मेरा प्रमुख उद्देश्य है प्रदेश भर से आए समिति के पद अधिकारी सम्मानित पत्र पाकर समस्त टीम ने कहा  समिति अध्यक्ष निसार खान के साथ  कंधे से कंधा मिलाकर  काम करेंगे ,एवं पूरा साथ देंगे,और इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता  रिजवाना कुरेशी (देवास) , भोपाल अध्यक्ष शबाना खान, अध्यक्ष मेहबूब खान ,(भोपाल), जिला  अध्यक्ष डॉक्टर शादियां मंसूरी(छिंदवाड़ा), मस्तान मंसूरी, सोराब खान, अध्यक्ष तबासुम खान  (रायसेन), अब्दुल अज़ीम (सीहोर), रहीस पत्रकार (ग्वालियर), हरदा से पत्रकार मुईन अख्तर  , सायरा खान, समाजसेवी फिज़ा खान, (प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा) शाहवर आलम, हाससान शाहब, मिस्बाह उल  हसन जनता दल प्रदेश अध्यक्ष, बबलू रहीस (कांग्रेस प्रवक्ता), गोस्वामी ,डाली बाबा, संजना सिंह, नवाब ,अकरम, गुड्डू चली (एक्टर्स), भारती, सोएब (सीरियल एक्टर्स) बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल।

गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा ग्लोबल-कॉन्क्लेव, राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी अवार्ड-समारोह दिनांक 13 अप्रैल 2022 को भोपाल में होगा...


भोपाल@ गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व मै श्री कैलाश चन्द्र मीणा (वन मंडलाधिकारी व संरक्षक),श्रीमती शशि आर. एस.कुरील, (जबलपुर),श्री आर.एस. वर्मा (पूर्णे),श्रीमती संगीता शाक्य (डिवीजनल कमांडेन्ड व मुख्य संरक्षक ) के  संरक्षत्व मैं डॉ. प्रवीण गौतम ,एस. एल.अटेरिया, शिवचरण मंडराई के मार्गदर्शन मैं 

झीलों की नगरी व  मध्यप्रदेश की राजधानी में संस्था द्वारा एक  दिवसीय ग्लोबल कॉनक्लेव राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी एवं अचीवर्स अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्बंध में  एच.निशा खान ने बताया है कि 

प्रदेश में दो दशक से अधिक समय से प्रदेश मैं सघनता के साथ सशक्त समता मूलक समाज की परिकल्पना को लेकर जरूरतमंद लोगों के लिये जमीनी स्तर पर  गोपाल किरन समाजसेवी संस्था की स्थापना  ग्वालियर मैं की गई जो कि एक गैर राजनीतिक अलाभकारी,  स्वेच्छिक 

संस्था है।  वर्तमान  में अध्यक्ष के रूप  श्रीप्रकाश सिंह निमराजे,अध्यक्ष के रुप मैं कार्यरत है।  संस्था अपनी पहचान राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर बनाई है। यहॉ तक कि एसडीजी गोल पर साप्ताहिक कार्यक्रमका आयोजन का कॉन्सेप्ट यूएनओ को दिया जिसको अब प्रति वर्ष मनाया जाने लगा है। प्रशासन ने गणतंत्र दिवस,स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित भी किया गया है इसके साथ अन्य संस्था ने भी। संस्था भारत सरकार के गृह मंत्रालय, व आयकर अधिनियम के तहत छूट प्राप्त संस्था है।  कई नवाचार और अपने अभिनव के अभियान की वजह से संस्था ने अपनी  गतिविधियों के माध्यम से जरूरत मंद लोगों के बीच नामुकिन कार्य को भी मुमकिन बना दिया है। यहाँआज न जाने कितने महिला,बच्चे उनके परिवार ओर वृद्जनों को प्रेरित किया बल्कि हर स्तर पर हर प्रकार का सहयोग उनके लिये डे केयर सेंटर  के माध्यम से आजीविका का विकास तथा चिकित्सा सुविधा प्राथमिक रूप से उपलब्ध कराई  जिसने जो मांगा किया और उनको  मार्गदर्शित हर क्षेत्र मे किया है। उनके साथ हमारा रक्त संबंध  नहीं रहा किंतु सामाजिक संबंध बन गए। अपने काम का आरंभ एक शहरी स्लम एरिया मैं बच्चों के लिये शिक्षा केन्द्र से प्रारंभ कर इससे प्राप्त अनुभवों पर प्रदेश मैं पंचायती राज लागू होने के बाद सघनता के पंचायत प्रतिनिधियों को हर स्तर पर प्रशिक्षण , ग्रामीण विकास ,प्राकृतिक संसाधनों के विकास पर केंद्रित कर दिया।लोगों की आजीविका के लिये महिलाओं के समूहों का निर्माण कराकर उनकी बचत , साहूकारों से मुक्ति, उनको निर्णय प्रक्रिया मैं। भागीदारी बनाकर सहभागिता के तालाबों, कुओं का पुनरूद्धार,चेक डेम, खेती योग्य भूमि बनाने के लिये मेढ़ मेढबन्दी,  उन्नत तकनीक की फसलों की बीज, मशरूम की खेती, खाली जगहों पर किचिन गार्डन, वृक्षारोपण,नर्सरी, आर्टीफीशियल ज्वेलरी, आंवला के जीन बैक में भूमिका उनके प्रोडक्ट बाजार की लाये और उसका डिमोस्टेशन भी कराया जो महिलाओं कभी मार्केटिंग नही करती वह गांव से निकलकर शहर मैं बिक्री की। जल की कमी होने पर बोरिग का खनन, शिक्षा, स्वास्थ, मातृत्व व शिशु दर की कम करने के लिये सेव मदर अभियान,  टीकाकरण,  सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिये नशामुक्ति अभियान, बच्चों को निःशुल्क स्टेशनरी वितरण, कपड़ों का वितरण, गरीब लड़कियों की शादी, महिला व बाल सरक्षंण, बाल विवाह,बाल श्रम से मुक्ति,बाल पंचायत, बाल संसद ,पर्यावरण आदि क्षेत्र म उल्लेखनीय कार्य है । इसके साथ ही सविंधान के  प्रति लोगों की आस्था व उसके प्रति  संवेदनशील  हो उसके लिये जागृति मैं लगे है। कड़ाके की ठंड ,स्कूलों की छुट्टी लगी हो वही कोरोना का भय वहां रन फॉर कॉन्स्टयूशन का आयोजन किया  ।  गणतंत्र दिवस पर मेरी शान भारत का सविंधान थीम का चयन कर आयोजन सम्पादित किया  ।  संस्था के द्वारा किये गये कार्य आज नींव के पत्थर साबित हो रहे है।  जिनका वर्णित करना सूरज के आगे दिया दिखाना है लेकिन उसी से प्रकाश लेकर आगे बढ़ता है। जिसको लोगों ने सराहा है यहीं नहीं अपने अध्ययन का विषय भी बनाया है। कई उभरती हुई प्रतिभाओं को उभारा है। देश मे ही नहीं विदेश में अपना लोहा मनवाया है। ग्वालियर मैं ही नहीं दूसरे देश  नेपाल की राजधानी  काठमांडू की जमी पर जाकर ग्लोबल कान्क्लेव आयोजित किया है।  कोविड  कॉल  में इंसानियत को बचाने के  लिये खुद बड़े घरो के न होते हुए भी अपने समर्पण हिम्मत को बनाये रखते हुए लोग घरो की चार दीवारी  से  बाहर नहीं निकल रहे लोकडॉउन लगे होने पर पर खुद पर पयार्प्त  फण्ड नहीँ  होते हुए भी आपस मैं सहयोग कर एकत्रित कर  लोगों को राहत एवं जरूरी सामग्री  का वितरण  गोपाल किरन समाज सेवी संस्था  के माध्यम से आपने 125 दिन तक लोगों को भोजन के पैकेट, दवाई या, उनके गंतव्य तक पहुचाने मैं अपनी जान को जोखिम मैं डालकर  मानवता का परिचय दिया। इसके साथ ही बाढ़ ,अग्नि पीड़ितों,बाढ़ पीड़ितों  को भी मदद करने में आगे रहे हैं।


13 अप्रैल 2022 को झीलों की नगरी भोपाल  में एक ग्लोबल कॉन्क्लेव व एक राष्ट्रीय  शोध  संगोष्ठी  का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न सामाजिक सरोकार के मुद्दों पर विचार विमर्श के साथ उभरती हुई प्रतिभाओं को ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड  2022 से सम्मानित किया जाएगा ।  इसके लिए  विभिन्न क्षेत्रों जैसे नवाचार, समाजसेवा,महिला सक्तीकरण,बच्चों के अधिकार व विकास, शिक्षा,स्वास्थय, प्राकृतिक संरक्षण, नदी संरक्षण,

 स्वच्छता, सामाजिक समरसता, आयुर्वेद ,पर्यावरण,

 एंटरप्रेन्योर,उद्यमिता ,साहित्य,कृषि, सूचना तकनीक, चिकित्सा ,सड़क सुरक्षा, विधि क्षेत्र आदि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्वत जन से दिनांक 31 मार्च 2022 तक अपना नामांकन सह पत्रों सहित उपरोक्त मेल  ईमेल-gksss85_org@rediffmail. com पर  व्यक्तिगत या संस्थागत रूप से प्रेषित करें आवेदन  निःशुल्क है। साथ ही शोध पत्र भेजने  का अनुरोध किया है। 

** अवार्ड हर क्षेत्र के लिये अलग नाम से होगा। एंटरप्रेन्योर,उद्यमिता स्व आर. सी कुरील व सामाजिक समरसता 3 राजेश के नाम होगा 

*** प्राप्त नामांकन पर निर्णय लेने का अधिकार संस्था द्वारा गठित चयन समिति को होगा।

*** उपरोक्त कार्यक्रम में जो भी संस्था  सहयोगी के रूप मे शामिल होना चाहते है वो संपर्क करें- मो. 9425118370, कर सकता है। आयोजन के लिए एक टीम गठित की गई है जिससे श्रीमती एडवोकेट अनीता छावई, एच. निशा खान, (सामाजिक कार्यकर्ता ,जांजगीर ) वर्षा मौर्य ,(मीडिया) आदि को शामिल किया गया है। यह कार्यक्रम डॉ. बी. आर. अम्बेकडकर जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जा रहा है।  जिससे देश के विभिन्न जगहों के साथ ही देश के बाहर के लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम के लिए किसी संस्था द्वारा मदद या फंड प्राप्त नही हुआ है।  पे बेक सोसायटी को प्रोत्साहित करने वाले व सहभागिता के साथ कार्य करने वाले साथियों के सहयोग से करने का एक प्रयास है।

ड्रीम भोपाल-ग्रीन भोपाल संस्था ने किया कोरोना योद्धा का विशिष्ट सेवा-सम्मान...




 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...

भोपाल@ देश की जानी मानी संस्था ड्रीम भोपाल-ग्रीन भोपाल संस्था ने शनिवार को कोरोना-काल में निस्वार्थ भाव से मानव-सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं का विशिष्ट सेवा-सम्मान किया अलग-अलग क्षेत्र में अपने प्रयासों से लोगो की जान बचाने वाले इन कोरोना योद्धाओं ने मानव-सेवा की एक नायाब मिसाल पेश की हैं इनमें डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, शव-वाहन चालक, कोरोना मरीज़ को ले जाने वाले वाहन-चालक, विश्राम-घाट पर शवो का अंतिम-संस्कार करने वाले, नगर-निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी, लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक करने वाले, वैक्सीन लगाने वाली नर्से, लोगो के घर खाने के पैकेट उपलब्ध कराने वाले, बैंकों से कोरोना मरीज़ों को पैसा दिलवाकर राहत पहुंचाने वाले और और अपने ऑटो को एम्बुलेंस में बदलकर उनको ऑक्सीजन उपलब्ध करवाकर अस्पताल पहुंचाने वाले भोपाल स्थित बाग़ फरहत अफज़ा के निवासी मो. जावेद खान को विशिष्ट सेवा-सम्मान से नवाज़ा गया। मो. जावेद खान ने कोरोना मरीज़ों की तकलीफों को देखकर अपने ऑटो को एम्बुलेंस में तब्दील कर दिया था और उस ऑटो में एम्बुलेंस की सारी सुविधाएं जैसे सेनिटाइजर, पीपीई-किट, ऑक्सीजन-सिलेंडर, हाथों के दस्ताने इत्यादि अपने खर्चे से उपलब्ध करवाई थी यहाँ तक की जावेद ने अपनी पत्नी का मंगलसूत्र तक बेच दिया था और अपनी जान पे खेलकर कोरोना मरीज़ों को अस्पताल पहुँचाया था।

भोपाल के कुशाभाऊ हॉल (मिंटो-हॉल) में ड्रीम भोपाल-ग्रीन भोपाल संस्था ने विशिष्ट सेवा-सम्मान आयोजित किया था इस सम्मान-समारोह में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के चिकित्सा-शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग थे एवं भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया और भोपाल डीआईजी इरशाद वली विशेष रूप से उपस्थित थे इस मौके पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा की आप लोगो ने मानव-सेवा के लिए जो कार्य किया हैं वो कार्य इंसान होने के नाते सबसे बड़ा कार्य हैं और इसके लिए देश आप सब कोरोना योद्धाओं का सदैव आभारी रहेगा और इस तरह के मंचो और कार्यक्रमो के ज़रिए आप लोगो का सम्मान करना असल मे ये देश के हर नागरिक का सम्मान करना हैं आपके सेवा कार्य को देखकर और लोगो के मन मे मानव-सेवा करने का भाव जागृत होगा और सभी लोगो को कुछ न कुछ समाज के लोगो के लिए और देश के लिए कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी।