भोपाल / मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की रहने वाली मुस्कान शेख़ ने न्यूजीलैंड में आयोजित हुई पावरलिफ्टिंग चेम्पियनशिप में 4 गोल्ड मैडल जीत कर देश का और मध्य प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में रौशन करने वाली मुस्कान का सम्मान आज भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद ने किया।
इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि मुस्कान शेख शिवपुरी जिले के एक छोटे से माझेरा गांव में रहने वाली हैं जहॉ उनके पिता मोहम्मद दारा शेख पोल्टी फॉर्म चलाते हैं मध्यम वर्ग से आने वाली इस बच्ची ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर 4 गोल्ड मैडल जीतकर मध्यप्रदेश को गौरवांवित किया है। में मुस्कान के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूॅ।
इस अवसर पर पार्षद अज़ीज़ उद्दीन, वसीम उद्दीन पप्पू, लईका रफीक कुरैशी, शीरीन अनवर मीटर, नसीम ग़फूर, अनीता मेवालाल कनर्जी अनवर पठान आदि उपस्थित थे।