प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए खफा,आकाश विजयवर्गीय मामले में कहा ऐसे लोगो को पार्टी से निकाल देना चाहिए।

July 03, 2019

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा)

नई दिल्ली@ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसदीय दल की बैठक में विधायक आकाश विजयवर्गीय के नगर निगम के अधिकारी को बल्ले से पीटने के मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए कहाकि बेटा किसी का भी हो उसे अपनी मनमानी नही करने दी जाएगी और ऐसे लोगो को पार्टी में रहने का कोई हक नही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहाकि हम इसलिए मेहनत नही कर रहे और अपना खून पसीना इसलिए नही बहा रहे की पार्टी लोग मनमानी करते रहे। हमे ऐसे लोगो की कोई जरूरत नही हैं और ऐसे लोगो को पार्टी से निकाल देना चाहिए जो जो अपनी मनमानी करते हुए ऐसे भारत का निर्माण करें। ऐसा बर्ताव कदापि बर्दाश्त नही किया जाएगा अब आइंदा खयाल रखना ऐसा दोबारा न हो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन लोगो को भी पार्टी से निकालने को कहा जो आकाश विजयवर्गीय के जेल से छूटने पर उनका अभिनंदन करने गए थे।

गौरतलब है की इंदौर से विधायक आकाश विजयवर्गीय जो भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं इन्दौर के एक जर्जर मकान को नगर निगम अधिकारी कोर्ट के आदेश के बाद गिराने पहुंचे थे आकाश विजयवर्गीय की नगर निगम अधिकारियों से मकान को गिराने में बहस हो गई थी गुस्से में विधायक आकाश विजयवर्गीय ने क्रिकेट के बल्ले से निगम अधिकारी को बल्ले से पीट दिया था इस मामले में आकाश विजयवर्गीय को जेल जाना पड़ा था चार दिन बाद भोपाल कोर्ट ने आकाश विजयवर्गीय को ज़मानत दे दी थी।

JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा डॉट कॉम) की खबर को किसी भी स्थिति में बिना अनुमति किसी अन्य मिडिया संस्था द्वारा प्रकाशित करना मना हे पालन न करने पर क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती हे

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »