किसानों को खाद-बीज की आपूर्ति, प्रशासन की सतत निगरानी जारी

 किसानों को खाद-बीज की आपूर्ति, प्रशासन की सतत निगरानी जारी

किसानों को खाद-बीज की आपूर्ति, प्रशासन की सतत निगरानी जारी

किसानों को खाद-बीज की आपूर्ति, प्रशासन की सतत निगरानी जारी

राज्य के किसान अभी फिलहाल जोर-शोर से खेती किसानी में जुटे हुए हैं। किसानों को समय पर खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु शासन द्वारा खाद-बीज की आपूर्ति एवं वितरण व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।  

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के सीईओ श्री प्रभात मिश्रा ने बताया कि राजनांदगांव जिले में अब तक 37720.3 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का भंडारण किया जा चुका है, जो कुल संभावित आवश्यकता का 73.21 प्रतिशत है। इस भंडारण में 12398.7 मीट्रिक टन यूरिया, 7078.1 मीट्रिक टन सुपर फास्फेट, 4809.3 मीट्रिक टन डीएपी, 9727.1 मीट्रिक टन एनपीके तथा 3707.2 मीट्रिक टन पोटाश शामिल हैं।

अब तक कृषकों को 33364.4 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का वितरण किया जा चुका है, जिसमें 11168.8 मीट्रिक टन यूरिया, 5827.5 मीट्रिक टन सुपर फास्फेट, 4191.4 मीट्रिक टन डीएपी, 9219.1 मीट्रिक टन एनपीके एवं 2957.7 मीट्रिक टन पोटाश का समावेश है। वर्तमान में 4355.9 मीट्रिक टन खाद का वितरण शेष है, जिसमें 1229.9 मीट्रिक टन यूरिया, 1250.7 मीट्रिक टन सुपर फास्फेट, 617.9 मीट्रिक टन डीएपी, 508 मीट्रिक टन एनपीके और 749.4 मीट्रिक टन पोटाश शामिल हैं।

बीज भंडारण और वितरण की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिले में कुल 10805.58 क्विंटल बीज का भंडारण किया गया है, जिसमें से अब तक 10276.16 क्विंटल बीज कृषकों को वितरित किया जा चुका है, जिसमें धान बीज की मात्रा 10260.50 क्विंटल शामिल है। कलेक्टर डॉ. भुरे ने अधिकारियों को सभी सहकारी समितियों में खाद-बीज की उपलब्धता एवं वितरण की व्यवस्था निगरानी के निर्देश दिए। 

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »