भाजपा का शक्ति प्रदर्शन : गृहमंत्री शाह कांकेर में जनसभा को कर रहे संबोधित.

 भाजपा का शक्ति प्रदर्शन : गृहमंत्री शाह कांकेर में जनसभा को कर रहे संबोधित.



गृहमंत्री अमित शाह कांकेर में जनता तक पीएम मोदी की गांरटी पहुंचा रहे हैं।




रायपुर- गृहमंत्री अमित शाह दूसरे चरण के मतदान के पहले कांकेर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। जनता तक 'पीएम मोदी की गारंटी' की घोषणाओं को पहुंचा रहे हैं। उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह समेत तमाम दिग्गज मंच पर मौजूद हैं।

गृहमंत्री शाह ने संबोधन की शुरुआत में पत्रकारों को धन्यवाद दिया और युवाओं को तह दिल से नमस्कार किया है। उन्होंने कहा कि, मैं श्री राम के ननिहाल में आया हूं। आप सभी की कृपा से 17 अप्रैल को पुराना सपना पूरा होते हुए देखा है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »