कांग्रेस पर जमकर बरसीं स्मृति ईरानी, बोलीं- रामसेतु का अस्तित्व न मानने वाले आज मंदिर-मंदिर घूम रहे

 कांग्रेस पर जमकर बरसीं स्मृति ईरानी, बोलीं- रामसेतु का अस्तित्व न मानने वाले आज मंदिर-मंदिर घूम रहे





केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग रामसेतु के अस्तित्व से इनकार करते थे आज वही सत्ता पाने के लिए मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता हम पर कटाक्ष करते हुए कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे। उनको बता दूं कि हम मंदिर वहीं बना रहे हैं और तारीख भी बता रहे हैं।

जेएनएन, भोपाल। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग रामसेतु के अस्तित्व से इनकार करते थे, आज वही सत्ता पाने के लिए मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के तमाम नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में स्मृति ईरानी ने भी कांग्रेस पर एक के बाद एक कई तंज कसे।

क्या कुछ बोलीं स्मृति ईरानी?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता हम पर कटाक्ष करते हुए कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे। उनको बता दूं कि हम मंदिर वहीं बना रहे हैं और तारीख भी बता रहे हैं। 22 जनवरी, 2024 को रामलला मंदिर में विराजित होंगे। आप भी आना। एक रैली को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने मतदाताओं से कहा कि अगर आप राम भक्त हो तो भाजपा को जिताना।


कांग्रेस पर बरसीं स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने विजय राघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरही और छिंदवाड़ा जिले के चौरई में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तंज कसे। उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के अमेठी में 40 साल एक परिवार ने राज किया। पूरे क्षेत्र में न तो कलेक्टर था, न किसानों के लिए खाद थी, न ही बीज था। परिवार ने गरीबों को गरीब ही रखा।

उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस के झांसे में न आना। हमारी सरकार गरीबों को प्रताड़ित नहीं करती, हम भूखे पेट किसी को सोने नहीं देते।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »