जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री सिंह ने मानपुर उत्कृष्ट विद्यालय में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का किया सम्मान

July 23, 2023

 


जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने उमरिया जिले के मानपुर जनपद मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय में प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मेधावी विद्यार्थी प्रदेश और देश के विकास की नींव होते हैं।

मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि राज्य शासन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिये नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तक, गणवेश, छात्रावास, कोचिंग, स्मार्ट क्लास, केरियर काउंसलिंग की सुविधा दे रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बदलते परिवेश में डिजिटल शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लेपटॉप खरीदने के लिये सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि अंतरित की।

मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि बेटियाँ डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, पुलिस, शिक्षक, राजनेता बनकर समाज को दिशा दे रही है। उमरिया जिले में प्रतिभाशाली 391 विद्यार्थियों के खातों में लेपटॉप के लिये राशि अंतरित की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण उमरिया जिले के हायर सेकेण्डरी स्कूलों में देखा एवं सुना गया।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »