बेहतर हो मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का शुभारंभ कार्यक्रम - मुख्यमंत्री श्री चौहान

 


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की शुरूआत 4 जुलाई को होगी। रवीन्द्र भवन भोपाल में योजना का शुभारंभ कार्यक्रम बेहतर और व्यवस्थित हो। कार्यक्रम में एमएमएसकेवाय (MMSKY) पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा। इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आईटीआई और उच्च शिक्षा महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के अलावा ग्यारहवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों को भी कार्यक्रम में जोड़ा जाए। कार्यक्रम का जिला मुख्यालयों पर प्रसारण होगा। मुख्यमंत्री ने योजना का विभिन्न प्लेटफार्म से बेहतर प्रचार-प्रसार‍करने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व भवन में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के शुभारंभ की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव बैठक में वर्चुअली शामिल हुए। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार, मुख्य सचिव श्री इकबाल‍सिंह बैंस सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »