मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना युवाओं में नया उत्साह

  मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना युवाओं में नया उत्साह

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट का बटन दबाकर मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में युवाओं के लिये पंजीयन पोर्टल एवं एमएमएसकेबाई मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पोर्टल पर प्रशिक्षार्थी युवा का पहला पंजीयन स्वयं करवाया एवं उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें दीं।

 टीकमगढ़ जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टीकमगढ़ के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधा प्रसारण के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ इन्द्रजीत जैन, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बी के नायक, डॉ केसी जैन, डॉ शशि प्रभा जैन, डॉ इन्द्र पाल सिंह गहरवार सहायक प्राध्यापक आज़ाद अहमद मंज़ूरी, अमर प्रकाश पांडे, डॉ रूपेश लुहारिया, डॉ मुकेश कुमार अहिरवार अन्य सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा उपस्थित रहे।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह योजना युवाओं में नया उत्साह, आशा और विश्वास भरेगी। यह देश का अनूठा प्रयोग है, योजना में युवाओं को प्रतिमाह 8 से 10 हजार रूपए उपलब्ध कराए जाएंगे। यह अपने आप में बड़ी पहल है, इससे युवक काम सीखेंगे और आशा है कि अधिकतर युवाओं को काम सीखने वाले संस्थान में ही रोजगार मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि उद्योग, कंपनियाँ और सर्विस सेक्टर उत्साह के साथ इस योजना से जुड़ रहे हैं। स्किल्ड मैनपॉवर और युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने की दिशा में प्रदेश एक बार फिर नया इतिहास रचेगा। निश्चित ही इस योजना से युवाओं में नया विश्वास पैदा होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस योजना से युवा अभ्यर्थियों छात्र-छात्राओं को रोज़गार के बहुत सारे अवसर मिलने वाले हैं,जिससे वह रोज़गार, स्वरोजगार शुरू करने में सक्षम हो सकेंगे और ऐसे छात्र-छात्रायें जो एक्सपीरियंस और कुशलता नहीं होने के कारण जॉब से वंचित रह जाते थे, अब उन्हें इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, जिससे छात्र छात्राओं में काफ़ी उत्साह है।

योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन 4 जुलाई 2023 से प्रारंभ हो गये हैं, अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिये मध्य प्रदेश स्थायी निवासी अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18-29 वर्ष के बीच में हो एवं 12वीं/आईटीआई या उसे उच्च डिग्री प्राप्त की हो वह इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन के पश्चात अभ्यर्थियों को कंस्ट्रक्शन, पावर, टेक्सटाइल, आईटी, हेल्थ, प्रोडक्शन एवं मैन्युफैक्चरिंग आदि क्षेत्रों में ट्रेनिंग दिया जाएगा एवं ट्रेनिंग के दौरान बारहवीं पास अभ्यर्थी को 8000, आईटीआई पास अभ्यर्थी को 8500, डिप्लोमा डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को 9000 एवं स्नातक एवं उच्च शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थियों को 10000 रुपया प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »