मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लगाए बरगद, आम और कचनार के पौधे

 


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, आम और कचनार के पौधे रोपे। हरदा निवासी 10 वर्षीय बालक संकेत कपूर के परिजन ने बालक के उपचार कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार मानते हुए पौध-रोपण किया।

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से बालक संकेत को सहायता राशि उपलब्ध कराकर एस.एल. रहेजा अस्पताल मुंबई में इलाज कराया गया। संकेत सर्वाइकल लेमिनेट टॉमी ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से संघर्षरत रहा है। संकेत को तत्काल उपचार की आवश्यकता थी। बालक संकेत के परिजन सर्वश्री सनी कपूर, साकेत कपूर, सुश्री कशिश एवं गुनगुन कपूर और प्रिया आहूजा ने पौधे रोपे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सुश्री शक्ति विजय कुमार भारती, श्री सुशील सिंह और राजगढ़ के श्री जसवंत सिंह गुर्जर ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौधे लगाएं। पौध-रोपण में बड़ी संख्या में जन-प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »