Showing posts with label Bhopal. Show all posts
Showing posts with label Bhopal. Show all posts
 आकाशीय बिजली की चपेट में आया परिवार, पति-पत्नी समेत दो बच्चे झुलसे

आकाशीय बिजली की चपेट में आया परिवार, पति-पत्नी समेत दो बच्चे झुलसे

आकाशीय बिजली की चपेट में आया परिवार, पति-पत्नी समेत दो बच्चे झुलसे
सतनामी नगर झुग्गी बस्ती में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर उस मकान में रहने वाले पति-पत्नी और दो बच्चे बुरी तरह झुलस गए। सोमवार अलसुबह हुई इस घटना के वक्त पूरा परिवार कमरे में सो रहा था। घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है, जिनमें तीन की हालत गंभीर है।



भोपाल । शहर के सतनामी नगर में स्थित झुग्गी बस्ती में रहने वाले एक परिवार पर सोमवार को आसमान से कहर टूट पड़ा। तेज बारिश के बीच एक झुग्गी पर आकाशीय बिजली आकर गिरी। इससे झुग्गी में रहने वाले एक परिवार के चार सदस्य बुरी तरह झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। घटना सोमवार तड़के करीब पौने छह बजे की है।

दो कमरों के मकान में रहता है परिवार

जानकारी के मुताबिक शैतान मालवीय (50) सब्जी का ठेला लगाकर फेरी करते हैं। सतनामी नगर स्लम एरिया में वह दो कमरों के कच्चे मकान में परिवार के साथ रहते हैं। रविवार रात वह पत्नी, बेटी सोनम और बेटे अमन के साथ एक कमरे में सो रहे ​​थे। वहीं उनकी बड़ी बेटी शिवानी दूसरे कमरे में थी।
रविवार रात से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी थी। इसी दरमियान सोमवार तड़के अचाकन आसमान में तीव्र बिजली तड़की और मालवीय के मकान पर आकर गिरी। जिस कमरे में शैतान मालवीय सो रहे ​थे, उसमें मौजूद तीनों लोग बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। हालांकि दूसरे कमरे में सो रही शिवानी ज्यादा चोटिल नहीं हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

मंत्री कृष्णा गौर ने जाना हाल-चार
मंगलवार को गोविंदपुरा क्षेत्र की विधायक व राज्यमंत्री कृष्णा गौर एम्स पहुंचीं और घायल परिवार का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से भी बातचीत की और घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए। इस दौरान कोलार एसडीएम रवि शंकर राय, गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव और एम्स की डीन भावना शर्मा भी उनके साथ रहे।

इस दौरान प्रशासन की ओर से बताया कि आकाशीय बिजली से प्रभावित परिवार के नुकसान का आकलन कर लिया गया है। आरबीसी 6(4) के प्रावधानों के अंतर्गत घायलों को सहायता राशि एवं घर की मरम्मत हेतु आर्थिक सहायता की जाएगी।
 मध्यप्रदेश के लिए बड़ी खुशखबरी: भोपाल से शाजापुर तक दौड़ेगी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन, जानें कैसे बुक होगा टिकट

मध्यप्रदेश के लिए बड़ी खुशखबरी: भोपाल से शाजापुर तक दौड़ेगी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन, जानें कैसे बुक होगा टिकट

मध्यप्रदेश के लिए बड़ी खुशखबरी: भोपाल से शाजापुर तक दौड़ेगी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन, जानें कैसे बुक होगा टिकट


Vande Bharat Metro Train: मध्यप्रदेश के लिए बड़ी खुशबखरी है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बाद अब एमपी में वंदे भारत मेट्रो चलने वाली है। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। रेल मंत्रालय जून में पूरा शेड्यूल जारी करेगा। जुलाई में ट्रायल शुरू होगा।



 मध्यप्रदेश के लिए बड़ी खुशबखरी है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) के बाद अब एमपी में वंदे भारत मेट्रो ट्रेन (Vande Bharat Metro Train) चलाने की योजना है। रेल मंत्रालय जून के अंत तक इसका पूरा शेड्यूल जारी करेगा। वंदे भारत मेट्रो ट्रेन भोपाल से सागर, बैतूल और शाजापुर के बीच चलेगी। वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के चालू होने से रोज लंबी दूरी तय करने वाले अप-डाउनर्स को राहत मिलेगी।

जुलाई में लॉन्च होगा पूरा प्रोजेक्ट
जानकारी के मुताबिक, एमपी ही नहीं पूरे देश में वंदे भारत मेट्रो चलाने की योजना है। इसका ट्रायल जुलाई 2024 में शुरू होगा। सरकार इस पूरे प्रोजेक्ट को जुलाई में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि वंदे भारत मेट्रो ट्रेन में सिंटिंग सीट ही होगी। पैसेंजर इस ट्रेन की 80 फीसदी कोचों का रिजर्वेशन ले सकेंगे। 20 फीसदी कोचों का टिकट यूटीएस ऐप, मोबाइल बैंकिंग और रेलवे स्टेशन पर जाकर मिलेगा।

120 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
भोपाल से तीन रूट पर वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना है। पहले चरण में 200 किमी तक के रेलवे स्टेशन कवर होंगे। इसका पहला रूट भोपाल से होशंगाबाद, इटारसी होकर बैतूल हो सकता है। यह ट्रेन भोपाल से बीना होकर सागर और भोपाल से सीहोर होकर शाजापुर तक चलेंगी। इसकी अधिकतम रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा रहेगी।
 चुनावी रथ पहुंचा भोपाल, युवाओं ने खुलकर रखा अपना पक्ष, रोजगार के मुद्दे पर कही ये बात

चुनावी रथ पहुंचा भोपाल, युवाओं ने खुलकर रखा अपना पक्ष, रोजगार के मुद्दे पर कही ये बात

चुनावी रथ पहुंचा भोपाल, युवाओं ने खुलकर रखा अपना पक्ष, रोजगार के मुद्दे पर कही ये बात


चुनावी रथ 'सत्ता का संग्राम' आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में है। सुबह लोगों के साथ चाय पर चर्चा करने के बाद युवाओं से चुनावी मुद्दों पर बात की गई। पढ़िए, क्या बोले युवा मतदाता?





लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अमर उजाला का चुनावी रथ 'सत्ता का संग्राम' मतदाताओं का सियासी मूड जानने मप्र के सफर पर निकला है। आज यह चुनावी रथ भोपाल लोकसभा क्षेत्र में है। इस दौरान युवाओं से चर्चा की गई

इस दौरान एक युवक ने कहा कि इसबार मैं वोट तो करूंगा, लेकिन मैं नोटा को दूंगा। सवाल पूछे जाने पर युवक ने कहा कि अभी हमने कुछ सोचा नहीं है, इसलिए इस बार किसी पार्टी को वोट नहीं देंगे। युवक ने कहा कि मैं पहली बार मतदान करूंगा इसलिए ये सोचकर कि किसी गलत पार्टी को वोट नहीं देना है।

वहीं एक युवती ने कहा कि कहीं ना कहीं पीएम मोदी से प्रेरणा लेकर हम इस बार भी उन्हें प्रधानमंत्री पद पर फिर से देखना चाहते हैं, उनका एक प्रोग्राम है विकसित भारत जिसने कहीं ना कहीं यूथ को टच किया, इसलिए उनसे प्रभावित होकर हम उन्हें वोट करेंगे। वहीं एक और युवती ने कहा कि आज हमारे देश में जनसंख्या इतनी बढ़ गई है कि जिसकी वजह से नौकरियां मिलना मुश्किल हो गई, लेकिन इसी बीच प्रधानमंत्री ने संविदा भर्ती निकाली, इससे हमें अनुभव मिलता है।
मैं गर्व से कहता हूं मैं हिंदू हूं...कमलनाथ ने जय श्रीराम के नारे लगाकर क्यों कही ऐसी बात?

मैं गर्व से कहता हूं मैं हिंदू हूं...कमलनाथ ने जय श्रीराम के नारे लगाकर क्यों कही ऐसी बात?

मैं गर्व से कहता हूं मैं हिंदू हूं...कमलनाथ ने जय श्रीराम के नारे लगाकर क्यों कही ऐसी बात?

MP Politics News: एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बैतूल में भाजपा पर निशाना साधा। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मैं गर्व से कहता हूं मैं हिंदू हूं। मैंने सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा में बनवाया पर प्रचार नहीं किया।
 


 मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को बैतूल में चुनावी सभा को संबोधित किया। कमलनाथ ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं 40 साल तक सांसद रहा। मैंने कभी मौजूदा सांसद दुर्गादास उइके का नाम संसद में नहीं सुना। आज संविधान से छेड़छाड़ का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा संविधान को बदलना चाहती है। बैतूल को उपेक्षित किया गया। यहां 28 साल से भाजपा सांसद हैं। भाजपा ने प्रदेश को घोटाला प्रदेश बनाया। कोई प्रदेश में निवेश करने को तैयार नहीं। निवेशक कहते हैं मध्यप्रदेश में काम करना मुश्किल है। भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा है। अगर भाजपा जीती तो महंगाई की गारंटी पक्की है।

कमलनाथ ने जय श्रीराम के नारे लगाए
कमलनाथ ने आगे कहा कि क्या राम मंदिर का पट्टा आपके पास है। ये राम मंदिर आपके हमारे चंदे से बना। हमारी सबकी अपनी-अपनी धार्मिक भावनाएं हैं। धर्म आचार-विचार का विषय है। राजनैतिक प्रचार का विषय नहीं है। हम धर्म को राजनैतिक मंच पर नहीं लाते। मैं गर्व से कहता हूं मैं हिंदू हूं। मैंने सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा में बनाया पर मैंने उसका कभी प्रचार नहीं किया। कमलनाथ ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए।

बैतूल वाले 30 साल से बंधुआ बनकर रह रहे
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि बैतूल वाले मेरे पड़ोसी हैं। यहां आकर बहुत खुशी होती है। रामू टेकाम को मैंने चुना है। अगर आपको इतिहास बदलना है तो मुझ पर विश्वास करिए। रामू का साथ देने के पहले सच्चाई का साथ देना। बैतूल वाले 30 साल से बंधुआ बनकर रहे हैं अब आजाद बनिए। बैतूल का उतना ही ख्याल रखूंगा जितना छिंदवाड़ा का रखा है। मुझे यकीन है कि आप ऐसा फैसला लेंगे की आपका भविष्य सुरक्षित रहे। कमलनाथ ने कहा कि मैंने सीएम रहते हुए 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। बैतूल में 85 हजार किसानों का कर्ज माफ किया।
 MP Politics News:मोहन यादव बोले-कमलनाथ चाहें तो पूरे गांव में हेलीकॉप्टर बांट सकते हैं, 40 साल से जनता को गुमराह कर रहे

MP Politics News:मोहन यादव बोले-कमलनाथ चाहें तो पूरे गांव में हेलीकॉप्टर बांट सकते हैं, 40 साल से जनता को गुमराह कर रहे

 MP Politics News:मोहन यादव बोले-कमलनाथ चाहें तो पूरे गांव में हेलीकॉप्टर बांट सकते हैं, 40 साल से जनता को गुमराह कर रहे


MP Politics News: CM मोहन यादव ने छिंदवाड़ा में कमलनाथ पर निशाना साधा। मोहन ने कहा कि कमलनाथ के पास 1,700 करोड़ की संपत्ति है। वे चाहें तो पूरे गांव में हेलीकॉप्टर बांट सकते हैं। लेकिन 40 साल से विकास के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं।



MP Politics News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा के चौरई में चुनावी सभा को संबोधित किया। धनोरा में आमसभा में सीएम ने कमलनाथ पर निशाना साधा। मोहन ने कहा कि कमलनाथ के पास 1,700 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उनके बेटे नकुलनाथ के पास 700 करोड़ की संपत्ति है। वे (कमलनाथ) चाहें तो पूरे गांव में हेलीकॉप्टर बांट सकते हैं। लेकिन कमलनाथ झूठे विकास का मॉडल बताकर जनता को 40 साल से गुमराह कर रहे हैं।

हम गरीब को एयर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाएंगे
मोहन ने जनता से पूछते हुए कहा कि क्या कभी कमलनाथ ने आपको हेलीकॉप्टर में घुमाया है? चलो सुख में न घूमे कभी कोई बीमार हुआ है तो उन्हें हेलीकॉप्टर में लेकर अस्पताल पहुंचाया है, नहीं पहुंचाया है। यही फर्क है, मोदी जी की सरकार और कमलनाथ में। सीएम ने कहा कि उन्होंने (कमलनाथ) अपने हेलीकॉप्टर में तो आपको कभी नहीं बैठाया, लेकिन आयुष्मान योजना में हम गरीब को एयर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाकर अच्छे से अच्छा इलाज करवाएंगे।

छिंदवाड़ा की जनता ने ठाना है, विकास के साथ कदम बढ़ाना है
सीएम ने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता ने ठाना है। झूठे वादों के साथ नहीं, विकास के साथ कदम बढ़ाना है। रामनवमी के पावन पर्व पर छिंदवाड़ा की धरती ने झूठे वादों के साथ नहीं, विकास के साथ कदमताल करने और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'विकसित भारत-स्वर्णिम मध्यप्रदेश' के संकल्प हवन में भाजपा के साथ आहुति डालने का निश्चय कर लिया है।

वर्षों से एक ही परिवार दुनिया की आंखों में धूल झोंक रहा
सीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि वर्षों से छिंदवाड़ा में एक परिवार जिस विकास मॉडल की बात कर दुनिया की आंखों में धूल झोंक रहा है। वही छिंदवाड़ा अब माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अपनी मिट्टी से जुड़े व्यक्ति को मौका देगा और भाजपा के साथ विकास की नई गाथा लिखेगा।