JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...
भोपाल@ भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद ने आज सावन के पहले सोमवार के अवसर पर अपने विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को भजन-कीर्तन करने वाली सामग्री ढोलक, मंजीरे, झांझर के साथ ही अन्य सामग्री वितरित की।
इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा की मैने अपने विधानसभा क्षेत्र की माँ और बहनों से वादा किया था कि आपको में वो तमाम सामग्री दूंगा जिससे आप भजन-कीर्तन आसानी से कर सको, और आज सावन के पहले सोमवार को मैने अपना वादा पूरा किया और अपनी माँ एवं बहनों को ढोलक, मंजीरे, झांझर के साथ ही अन्य सामग्री वितरित की, मुझे खुशी हैं मैने सावन के पहले सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र की माँ और बहनों को भजन-कीर्तन की सामग्री प्रदान की, और आगे भी में अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगो को जिस चीज़ की भी ज़रूरत होगी उसे में उपलब्ध कराने की कोशिश करूंगा। इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद के सैंकड़ो समर्थक मौजूद थे।