JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...
भोपाल@ भोपाल के तलैया-थाना क्षेत्र में दो युवकों के आपसी विवाद में छुरी-बाज़ी होने से एक युवक का मर्डर हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक फेज कुरैशी पेशे से ऑटो-चालक था फेज अपने दोस्त शफीक कुरैशी के साथ कल रात सईदिया स्कूल के पास खड़ा था किसी बात को लेकर फेज और शफीक में विवाद हो गया, विवाद इतना बड़ा की शफीक ने चाकू से फेज से सीने पर आधा दर्जन वार करके फरार हो गया, फेज के परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने फेज को मृत घोषित कर दिया। तलैया पुलिस ने धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपी शफीक की तलाश शुरू कर दी हैं।