पैट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामो के विरोध में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने निकाली साईकल-रैली।

July 17, 2021


 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा)

(भोपाल-मध्यप्रदेश)

भोपाल@ मध्यप्रदेश में पैट्रोल और डीज़ल के लगातार बढ़ते दामो से हर वर्ग का आदमी तंग और परेशान हो गया हैं लेकिन मध्यप्रदेश की जनता की परेशानी प्रदेश के मुखिया को नज़र नही आ रही हैं पैट्रोल और डीज़ल के दाम कम्पनियां रोज़ाना बड़ा रही हैं जिससे मामलवाहक गाड़ियों के मालिक भाड़ा बड़ा देते हैं भाड़ा बढ़ने के असर से चीज़े महंगी हो जाती हैं जिसका झटका आदमी की जेब पर पड़ता हैं और पूरे महीने का हफ्ते का और रोज़ाना का बजट बिगड़ जाता हैं।

इसी के मद्देनजर आज मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने पैट्रोल और डीजल के आसमान छूते दामो के विरोध में साईकल-रैली निकाली, जिसमे सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। भोपाल के बुधवारा चारबत्ती चौराहे से रैली की शुरुआत की गई, इस साईकल-रैली नेतृत्व मुख्य रूप से भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से विधायक और मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने किया।

सैकडो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता साईकल-रैली में शामिल होकर राजभवन की तरफ कूच करके महामहिम राज्यपाल को पैट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामो के विरोध में ज्ञापन देने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने लिली टॉकीज चौराहे पर ही साईकल-रैली को रोक लिया, एवं कोरोना प्रोटोकॉल का उलंघन करने के स्वरूप 11 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस की रैली में कांग्रेस कार्यकर्ता बिना मास्क और बिना सोशल-डिस्टेंसिंग के चल रहे थे और कोरोना गाइडलाइन की पूरी तरह धज्जियां उड़ा रहे थे।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »