कर्नाटक में खेल: 2 निर्दलीयों ने वापस लिया समर्थन, संकट में कुमारस्वामी सरकार!

January 15, 2019
बेंगलुरु कर्नाटक की एचडी कुमारस्वामी सरकार पर संकट गहराता दिख रहा है। जेडीएस-कांग्रेस की गठबंधन सरकार से दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के साथ ही राज्य की राजनीति में शह और मात का खेल तेज हो गया है। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त और जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। इस बीच खबर है कि कांग्रेस के 4 से 5 विधायक मुंबई में मौजूद हैं। वहीं, किसी भी तरह की टूट से बचने के लिए बीजेपी के सभी विधायक हरियाणा के एक रिजॉर्ट में ठहराए गए हैं।



राज्य के दो निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार को अचानक जेडीएस-कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया। निर्दलीय विधायक एच नागेश और आर शंकर ने सरकार से नाराजगी का इजहार करते हुए समर्थन वापसी की घोषणा की है। हमारे सहयोगी टाइम्स नाउ के मुताबिक दोनों विधायकों ने बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया है।

बीजेपी के साथ जाएंगे निर्दलीय विधायक 
निर्दलीय विधायक आर शंकर का कहना है, 'आज मकर संक्रांति है और इस मौके पर हम सरकार में बदलाव चाहते हैं। राज्य में प्रभावी सरकार होनी चाहिए लिहाजा मैं आज ही कर्नाटक सरकार से अपना समर्थन वापस लेता हूं।' विधायकों का कहना है कि सरकार की कार्यप्रणाली से वे खुश नहीं हैं लिहाजा वे कुमारस्वामी सरकार से समर्थन वापस ले रहे हैं। दोनों विधायकों ने कर्नाटक के राज्यपाल को खत लिखते हुए तत्काल प्रभाव से समर्थन वापसी के अपने फैसले की जानकारी दी है।

समर्थन वापस लेने वाले दूसरे निर्दलीय विधायक एच नागेश का कहना है, 'गठबंधन सरकार को मेरा समर्थन अच्छी और स्थिर सरकार के लिए था, जो कि यह सरकार देने में नाकाम रही। गठबंधन के सहयोगियों में कोई आपसी समझ नहीं है, इसलिए मैंने एक स्थिर सरकार के गठन के लिए बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया है। मुझे उम्मीद है कि यह सरकार गठबंधन सरकार से अच्छा काम करेगी।'

यह है बहुमत का गणित 
224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में बहुमत के लिए 113 विधायकों का समर्थन होना जरूरी है। अभी कांग्रेस-जेडीएस के कुल 116 और बीजेपी के 104 सदस्य हैं। गठबंधन सरकार को बीएसपी के एक विधायक का समर्थन भी हासिल है। निर्दलीय विधायक आर शंकर और एच नागेश के समर्थन वापस लेने के बाद अभी गठबंधन के पास बहुमत से 4 ज्यादा यानी 117 विधायकों का समर्थन है।

अटकलों की मानें तो बीजेपी का प्लान है कि विधानसभा की कुल संख्या को ही घटाकर 207 तक ले आया जाए जिससे कि उसके 104 विधायक बहुमत में आ जाएं। इसके लिए पार्टी को करीब 16 सदस्यों के इस्तीफे चाहिए। अगर संभावित बागी विधायकों की नाराजगी का फायदा बीजेपी को मिल भी जाता है, तो भी उसे कम से कम 16 विधायकों के इस्तीफे चाहिए होंगे।

कांग्रेस को भरोसा, नहीं टूटेंगे विधायक 
कांग्रेस नेता और राज्य के कैबिनेट मंत्री जमीर अहमद ने भरोसा जताया है कि उनकी पार्टी का कोई विधायक पाला नहीं बदलेगा। जमीर अहमद का कहना है, 'हमारी पार्टी के 4-5 विधायक मुंबई में हैं। अगर विधायकों को तोड़ने की कोई कोशिश की जाएगी तो हम चुप नहीं बैठेंगे। हम भी कुछ बीजेपी विधायकों के संपर्क में हैं। हमने अपने 2-3 विधायकों से बात की थी जबकि अन्य विधायकों का मोबाइल स्विच ऑफ है। मैं आपको यकीन दिला सकता हूं कि कोई विधायक पार्टी नहीं छोड़ेगा।'

राज्य में बदलते सियासी हालात के बीच कई बार कांग्रेस के संकटमोचक बनकर उभरे कैबिनेट मंत्री डीके शिवकुमार को भी पूरा भरोसा है कि कुमारस्वामी सरकार को कोई खतरा नहीं है। शिवकुमार ने कहा, 'सरकार स्थिर है। सीएम एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में जेडीएस-कांग्रेस की सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी।' पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने भी कहा है कि बीजेपी लगातार अलोकतांत्रिक रवैया अख्तियार कर रही है लेकिन कर्नाटक में उनकी सरकार पर कोई संकट नहीं है।

'बीजेपी को 4-5 विधायकों के समर्थन का इंतजार' 
किसी भी तरह के दल-बदल से बचने के लिए बीजेपी ने अपने विधायकों को हरियाणा के गुरुग्राम से सटे नूंह में स्थित एक रिजॉर्ट में ठहराया है। पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा भी पार्टी के सभी विधायकों के साथ यहीं रुके हुए हैं। रिजॉर्ट में टिके बीजेपी विधायकों की एक तस्वीर भी सामने आई है। कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस एक बार फिर चर्चा में है। येदियुरप्पा के करीबी एक वरिष्ठ विधायक का कहना है कि बीजेपी के पास 12 कांग्रेस विधायकों का समर्थन है और वह अब चार से पांच अन्य विधायकों के समर्थन का इंतजार कर रही है। लोकसभा चुनाव के साथ राज्य में मध्यावधि चुनाव या फिर सरकार बनाने में बीजेपी के कामयाब होने का भरोसा जताते हुए विधायक ने कहा, 'इस बार आपको कोई न कोई नतीजा देखने को मिलेगा।'

कुमारस्वामी ने लगाया हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप 
इस बीच येदियुरप्पा पर हमला करते हुए सीएम कुमारस्वामी ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि ऑपरेशन लोटस 3.0 शुरू हो चुका है। बीजेपी हमारे विधायकों को लालच दे रही है। मुझे पता है कि कितना पैसा और गिफ्ट विधायकों को ऑफर किया जा रहा है। मुझे यह भी जानकारी है कि बीजेपी ने मुंबई में किसके नाम से कमरे बुक कराए थे।'

येदियुरप्पा का कुमारस्वामी पर पलटवार 
सीएम के आरोपों को खारिज करते हुए येदियुरप्पा ने कहा, 'हमने नहीं बल्कि पहले उन्होंने (जेडीएस) पैसे और ताकत का इस्तेमाल करते हुए खरीद-फरोख्त की शुरुआत की है। वे हमारे विधायकों से संपर्क करने की कोशिश में लगे हैं। कलबुर्गी सीट से हमारे एक विधायक को खुद कुमारस्वामी ने मंत्री पद का ऑफर दिया है।' उन्होंने भरोसा जताया कि सभी 104 बीजेपी विधायक एकजुट हैं।
 
 
Source : Agency


Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

1 comments:

Write comments
Anonymous
November 10, 2022 at 6:15 PM delete

If you're a fan of slot video games 카지노 then that is the casino for you, as it provides more than 430 completely different titles. The Jackpot City Casino Bonus is only out there to gamers who register for the first time. That being mentioned, you can't claim this provide by opening a number of} accounts.

Reply
avatar