सतनामी नगर झुग्गी बस्ती में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर उस मकान में रहने वाले पति-पत्नी और दो बच्चे बुरी तरह झुलस गए। सोमवार अलसुबह हुई इस घटना के वक्त पूरा परिवार कमरे में सो रहा था। घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है, जिनमें तीन की हालत गंभीर है।

भोपाल । शहर के सतनामी नगर में स्थित झुग्गी बस्ती में रहने वाले एक परिवार पर सोमवार को आसमान से कहर टूट पड़ा। तेज बारिश के बीच एक झुग्गी पर आकाशीय बिजली आकर गिरी। इससे झुग्गी में रहने वाले एक परिवार के चार सदस्य बुरी तरह झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। घटना सोमवार तड़के करीब पौने छह बजे की है।
दो कमरों के मकान में रहता है परिवार
जानकारी के मुताबिक शैतान मालवीय (50) सब्जी का ठेला लगाकर फेरी करते हैं। सतनामी नगर स्लम एरिया में वह दो कमरों के कच्चे मकान में परिवार के साथ रहते हैं। रविवार रात वह पत्नी, बेटी सोनम और बेटे अमन के साथ एक कमरे में सो रहे थे। वहीं उनकी बड़ी बेटी शिवानी दूसरे कमरे में थी।
रविवार रात से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी थी। इसी दरमियान सोमवार तड़के अचाकन आसमान में तीव्र बिजली तड़की और मालवीय के मकान पर आकर गिरी। जिस कमरे में शैतान मालवीय सो रहे थे, उसमें मौजूद तीनों लोग बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। हालांकि दूसरे कमरे में सो रही शिवानी ज्यादा चोटिल नहीं हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
मंत्री कृष्णा गौर ने जाना हाल-चार
मंगलवार को गोविंदपुरा क्षेत्र की विधायक व राज्यमंत्री कृष्णा गौर एम्स पहुंचीं और घायल परिवार का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से भी बातचीत की और घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए। इस दौरान कोलार एसडीएम रवि शंकर राय, गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव और एम्स की डीन भावना शर्मा भी उनके साथ रहे।

इस दौरान प्रशासन की ओर से बताया कि आकाशीय बिजली से प्रभावित परिवार के नुकसान का आकलन कर लिया गया है। आरबीसी 6(4) के प्रावधानों के अंतर्गत घायलों को सहायता राशि एवं घर की मरम्मत हेतु आर्थिक सहायता की जाएगी।