जय शाह ने कभी क्रिकेट बैट नहीं पकड़ा', बीसीबी के पूर्व सदस्य ने बयान से हिला दी दुनिया, भारत के साथ पाकिस्तान को भी लपेटा
मुस्ताफिजुर रहमान के आईपीएल में से निकाले जाने के बाद भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट संबंधों में खटास आई है। बीसीबी भारत में न खेलने को लेकर आईसीसी के ...और पढ़ें
-1767946069419.jpg)
जय शाह इस समय आईसीसी के चेयरमैन हैं
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विश्व क्रिकेट में इस समय बांग्लादेश और भारत के बीच के संबंध खराब हुए हैं। बीसीसीआई ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर कर दिया और इसके बाद भूचाल मच गया। बांग्लादेश बीसीसीआई के खिलाफ आईसीसी गया, लेकिन वहां भी उसे मुंह की खानी पड़ी। इन सभी के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के पूर्व संयुक्त सचिव ने बीसीसीआई के पूर्व सचिव और मौजूदा आईसीसी चेयरमैन जय शाह पर हमला बोला है।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे जुर्म को लेकर भारत में गुस्से का माहौल है। इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने मुस्ताफिजुर को आईपीएल में खेलने से रोक दिया। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद बीसीबी ने आईसीसी से अपील की थी कि अगले महीने से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उसके मैच भारत के बजाए श्रीलंका में कराए जाएं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी ने उसकी ये बात मानने से इनकार कर दिया है।
जय शाह पर साधा निशाना
आईसीसी के चेयरमैन जय शाह हैं जो भारत से हैं और बीसीसीआई के सचिव रह चुके हैं। शाह को लेकर बीसीबी के पूर्व सचिव सैयद अशरफुल हक ने टिप्पणी की है और उनकी काबिलियत पर सवाल उठाए हैं। हक ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट से बात करते हुए कहा, "भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश-हर जगह क्रिकेट को नेताओं ने हाइजैक कर लिया है। इसके बारे में सोचिए, अगर आईएस बिंद्रा, माधवराव सिंधिया, जगमोहन डालमिया, एनकेपी साल्वे और एन श्रीनिवाशन अगर होते तो क्या ये होता? ये नहीं होता क्योंकि वह परिपक्व लोग थे। वह खेल समझते हैं और वह इसके हर पहलू को समझते हैं।"
वर्ल्ड कप का नहीं किया जा सकता बायकॉट
हक ने कहा कि जिस तरह से आईपीएल का बहिष्कार किया गया है उस तरह से वर्ल्ड कप का नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, "क्रिकेट को अब पूरी तरह से हाइजैक कर लिया गया है। आपके पास ऐसे लोग हैं जिन्होंने कभी भी बल्ला नहीं पकड़ा, आपके मामले में वो जय शाह हैं। हमारे खेल सलाहकार ने कहा है कि बांग्लादेश को वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाना चाहिए। इसके बारे में सोचिए। ये वर्ल्ड कप इवेंट है, आईपीएल नहीं। आईपीएल के घरेलू टूर्नामेंट है। ये इंटरनेशनल कप है। आप इस तरह के फालतू बयान नहीं दे सकते।"