विराट कोहली ने खत्म किया सालों का सूखा, फैंस को दिया न्यू ईयर का परफेक्ट गिफ्ट
विराट कोहली मैदान पर तो कई रिकॉर्ड बनाते हैं, लेकिन इस बार कोहली ने मैदान के बाहर कुछ ऐसा किया है जो उन्होंने बीते कुछ सालों से करना बंद कर दिया था।
-1767942081891.jpg)
विराट कोहली अपने बल्ले से तो कई रिकॉर्ड बनाते हैं और कई कीर्तिमान अपने नाम करते हैं। कोहली ने काफी सारे ऐसे काम किए हैं जो सालों से नहीं हुए थे। अभी तक ये सिलसिला मैदान तक सीमित था, लेकिन अब कोहली मैदान के बाहर भी पुरानी रिवायतों को तोड़ रहे हैं। कोहली ने नए साल में कुछ ऐसा ही काम किया है। उन्होंने तकरीबन तीन साल से चले आ रहे सूखे को खत्म किया है।
कोहली 11 जनवरी से वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कोहली अब सिर्फ वनडे ही खेलते हैं और उनकी कोशिश है कि वह 2027 में खेला जाना वाला वनडे वर्ल्ड कप खेलें। इसके लिए वह पूरी तरह से मेहनत कर रहे हैं।
सीरीज से पहले कोहली ने तैयारी शुरू कर दी है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेनिंग की फोटो पोस्ट की है। अब आप कहेंगे कि इसमें क्या बड़ी बात है? कोहली ने तकरीबन तीन साल बाद अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेनिंग की फोटो पोस्ट की हैं। आखिरी बार उन्होंने साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की फोटो पोस्ट की थीं। कोहली ने कुल मिलाकर तीन फोटो पोस्ट की हैं जिसमें से एक में वह नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दूसरी में वह नेट्स में बाकी टीम के साथियों के साथ ड्रील कर रहे हैं। इसके अलावा तीसरे में वह अपनै किटबैग के साथ ट्रेनिंग ग्राउंड पर जा रहे हैं।
कोहली और उनके लिए ये नए साल में आया बड़ा बदलाव है। उनके फैंस उनकी क्रिकेट संबंधी फोटोज को देखने के लिए उत्सुक रहते हैं क्योंकि वह बहुत कम ही क्रिकेट संबंधी फोटो पोस्ट करते हैं।
ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका में दिखाया दम
कोहली अब सिर्फ वनडे खेलते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैचों में वह बुरी तरह से फेल रहे थे और खाता तक नहीं खोल पाए थे। तीसरे मैच में उन्होंने पूरी कसर निकाल थी और अर्धशतकीय पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में तो कोहली ने लगातार दो शतक जमाए थे।