स्वास्थ्य मंत्री ने चिरमिरी में आधुनिक शासकीय पॉलिटेक्निक भवन का किया भूमिपूजन

  स्वास्थ्य मंत्री ने चिरमिरी में आधुनिक शासकीय पॉलिटेक्निक भवन का किया भूमिपूजन

स्वास्थ्य मंत्री ने चिरमिरी में

9 करोड़ 11 लाख की लागत से क्षेत्र को तकनीकी शिक्षा को मिलेगी नई उड़ान


9 करोड़ 11 लाख की लागत से क्षेत्र को तकनीकी शिक्षा को मिलेगी नई उड़ान

चिरमिरी में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के तहत 9 करोड़ 11 लाख 44 हजार रुपए की लागत से बनने वाले नवीन शासकीय पॉलिटेक्निक चिरमिरी भवन का भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में नगर निगम चिरमिरी के महापौर रामनरेश राय, नगर निगम सभापति श्री संतोष सिंह तथा एमआईसी सदस्य मनोज डे विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्थानीय नागरिक एवं पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं की सहभागिता ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।

नए भवन के साथ नई संभावनाएं: मैकेनिकल एवं GIS/GPS  शाखाओं की बड़ी घोषणा

मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि यह नवीन शासकीय पॉलिटेक्निक भवन अत्याधुनिक अधोसंरचना, आधुनिक प्रयोगशालाओं एवं शैक्षणिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा, जिससे क्षेत्र के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण एवं प्रतिस्पर्धात्मक तकनीकी शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।

उन्होंने यह घोषणा भी की कि आगामी शैक्षणिक सत्र से संस्थान में मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं  GIS/GPS  की दो नई शाखाएं प्रारंभ की जाएंगी। इन शाखाओं के शुरू होने से विद्यार्थियों को नवीन तकनीकों, औद्योगिक जरूरतों और रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों से जुड़ने का अवसर मिलेगा। 

इस दौरान नवीन भवन निर्माण और नई शाखाओं की शुरुआत को चिरमिरी एवं आसपास के क्षेत्र के शैक्षणिक और तकनीकी विकास के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया गया।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »