मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पहनी लाल जर्सी, ये अनोखा संगम लोगों को कर गया हैरान

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पहनी लाल जर्सी, ये अनोखा संगम लोगों को कर गया हैरान

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है और चौथे टेस्ट मैच के लिए मैनचेस्टर पहुंच गई है। यहां पहुंचते ही टीम इंडिया ने लाल रंग की जर्सी पहन ली। टीम इंडिया के खिलाड़ियों की इस जर्सी में फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग जमकर चर्चा कर रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम को चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेलना है

 भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है। उसे अपना अगला मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेलना है। इस अहम मैच के लिए टीम इंडिया मैनचेस्टर पहुंच चुकी है और यहां पहुंचकर वह एक अनोखे संगम का हिस्सा बनी। ये संगम था क्रिकेट और फुटबॉल का। यहां पहुंचते ही टीम इंडिया ने लाल रंग की जर्सी भी पहनी।


दरअसल, टीम इंडिया ने विश्व के जाने-माने फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ियों से मुलाकात की है। इसी दौरान दोनों ने जर्सी की अदला बदली की। मैनचेस्टर युनाइटेड की लाल रंग की जर्सी भारतीय खिलाड़ियों ने पहनी तो वहीं मशहूर फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की जर्सी पहनी।


बीसीसीआई ने शेयर की फोटो

बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों की मुलाकात और जर्सी अदला-बदली की फोटो शेयर की हैं। इसके अलावा कुछ वीडियो भी पोस्ट किए हैं जिनमें कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक वीडियो में मोहम्मद सिराज हैरी मैग्योर को गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों टीमों के कोचेस की भी फोटो सामने आई है। मैनचेस्टर युनाइटेड टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर की फेवरेट टीम बताई जाती है।


गिल की ब्रूनो फर्नांडेस के साथ फोटो भी इस समय जमकर वायरल हो रही है। जसप्रीत बुमराह की मेसन माउंट के साथ बातचीत करने की फोटो भी जमकर वायरल हो रही है। इसके अलावा दोनों टीमों के खिलाड़ियों की एक संयुक्त फोटो की भी जमकर चर्चा चल रही है।


भारत के लिए अहम टेस्ट

मैनचेस्टर टेस्ट की शुरुआत 23 जुलाई से हो रही है और ये मैच भारत के लिए काफी अहम है। अगर टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल नहीं कर पाती है तो फिर वह सीरीज से हाथ धो बैठेगी। सीरीज जीतने की रेस में बने रहने के लिए उसे हर हाल में जीत चाहिए। अगर ये मैच ड्रॉ होता है फिर भारत का सीरीज जीतने का सपना टूट जाएगा क्योंकि फिर टीम इंडिया आखिरी मैच भी जीतती है तो सीरीज ड्रॉ ही कराएगी।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »