मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बहुत बड़ा झटका, ये ऑलराउंडर हुआ बाहर

 मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बहुत बड़ा झटका, ये ऑलराउंडर हुआ बाहर


युवा ऑलराउंडर को रविवार को जिम में ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद उनका स्कैन कराया गया जिसमें लिगामेंट में काफी नुकसान का पता चला। नितीश कुमार के चोटिल होने से भारतीय टीम की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। अर्शदीप पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं।

भारतीय टीम को लगा बहुत बड़ा झटका। फाइल फोटो


मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय टीम में चोटों का सिलसिल रुक नहीं रहा है। अर्शदीप सिंह के बाद ऑलराउंडर नितीश कुमार चोट के चलते इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। जिम सेशन के दौरान घुटने में चोट लगने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं।


युवा ऑलराउंडर को रविवार को जिम में ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद उनका स्कैन कराया गया, जिसमें लिगामेंट में काफी नुकसान का पता चला। नितीश कुमार के चोटिल होने से भारतीय टीम की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है।






1-2 से पीछे है भारत

भारतीय टीम फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। टीम पहले से ही अर्शदीप सिंह और आकाश दीप की चोट को लेकर चिंतित है। दोनों तेज गेंदबाजों का 23 जुलाई से शुरू हो रहे मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।

कंबोज को टीम में किया शामिल

ऐसे में टीम प्रबंधन ने हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को बैकअप के तौर पर इंग्लैंड बुला लिया है। वह जल्दी ही टीम के साथ जुड़ेंगे। नितीश कुमार रेड्डी की बात करें तो, उन्होंने हेडिंग्ले में भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली।


फेल रहे रेड्डी

हालांकि, प्रबंधन ने उन्हें एजबेस्टन में अगले टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया, जिसे भारत ने 336 रनों से जीत लिया। रेड्डी दूसरे टेस्ट में कुछ खास प्रभावशाली नहीं रहे, उन्होंने 6 ओवरों में केवल 2 रन बनाए और एक भी विकेट नहीं ले पाए।

बल्लेबाजी की खूब हुई आलोचना

हालांकि, लॉर्ड्स टेस्ट में इस ऑलराउंडर ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और पहली पारी में एक ही ओवर में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली को आउट कर दिया। वहीं, बल्लेबाजी में कमाल नहीं कर पाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी धीमी पारी की खूब आलोचना हुई।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »