Facebook से अपना डेटा कैसे करें डाउनलोड? जानिए स्टेप-बाय-स्टेप फुल प्रोसेस
फेसबुक पर आपकी हर गतिविधि जैसे फोटो अपलोड पोस्ट शेयर कमेंट और लोकेशन सर्वर पर सेव होती है। मेटा आपको अपनी फेसबुक अकाउंट का पूरा डेटा डाउनलोड करने की सुविधा देता है। फेसबुक से डेटा डाउनलोड करने के लिए ऐप या वेबसाइट पर लॉगिन करें सेटिंग्स में जाएं Download Your Information को चुनें डेटा फॉर्मेट सेलेक्ट करें और Create File पर क्लिक करें।

क्या आप जानते हैं फेसबुक पर आप जो कुछ भी कर रहे हैं जैसे फोटो अपलोड करने से लेकर किसी पोस्ट को शेयर करने और कमेंट करने और यहां तक की आपकी लोकेशन भी फेसबुक के सर्वर पर सेव हो रही है। ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल जरूर आता होगा कि क्या कोई ऐसा तरीका भी है जिसके जरिए हम ये जान सकें कि आखिर फेसबुक के पास हमारा क्या-क्या डेटा है? तो आपको बता दें कि आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके ये जान सकते हैं।
जी हां, मेटा आपको ये सुविधा देता है कि आप अपने Facebook अकाउंट का पूरा डेटा डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप अपना FB अकाउंट डिलीट करने की सोच रहे हैं या सिर्फ बैकअप के लिए अपना डेटा रखना चाहते हैं या सिर्फ ये जानना चाहते हैं कि आपका कौन-सा डेटा कंपनी के पास है तो यह फीचर आपके बेहद काम आ सकता है। चलिए जानते हैं Facebook से अपना डेटा डाउनलोड कैसे करें।
स्टेप 1: सबसे पहले तो Facebook ऐप या वेबसाइट ओपन करें और अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
स्टेप 2: अब ऊपर दाईं ओर मेन्यू यानी तीन लाइनें या प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद Settings & Privacy में जाएं और फिर सेटिंग्स वाले ऑप्शन में जाएं।
स्टेप 4: इधर अब आपको थोड़ा स्क्रॉल करने पर Your Information या Download Your Information दिखेगा, इसे ओपन करें।
स्टेप 5: अब सेलेक्ट करें कि आप क्या-क्या डेटा डाउनलोड करना चाहते हैं जैसे फोटो, वीडियो, पोस्ट, कमेंट, मैसेज समेत आप कुछ भी डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 6: इस डेटा को आप अलग अलग फॉर्मेट जैसे HTML या JSON में डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 7: फॉर्मेट सेलेक्ट करने के बाद Create File पर क्लिक करें।
स्टेप 8: अब आपको फेसबुक कुछ टाइम में आपकी डेटा फाइल मेल पर भेज देगा या आपको इसका नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
स्टेप 9: इसके बाद आप आसानी से इस फाइल को जिप फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
Facebook डेटा डाउनलोड करने के कई फायदे हैं जैसे फोटो, वीडियो, मैसेज और स्टेटस जैसी पुरानी चीजें भी आपके पास सेव हो जाती हैं। वहीं, अगर आप अकाउंट डिलीट करने का मन बना चुके हैं, तो ऐसी कंडीशन में ये बैकअप आपकी यादों को सेव रखने में मदद कर सकता है।