शासकीय योजनाओं से सलमा के जीवन में लौटी खुशियाँ

शासकीय योजनाओं से सलमा के जीवन में लौटी खुशियाँ

शासकीय योजनाओं से सलमा के जीवन में लौटी खुशियाँ

 पीएम आवास योजना से मिला सम्मान पूर्ण जीवन 

सुकमा जिले के छिंदगढ़ विकासखण्ड के हॉस्पिटल कॉलोनी में निवासरत श्रीमती सलमा रैनी के जीवन में शासकीय योजनाओं की बदौलत नया उजियारा आया है। वर्षाेें तक जर्जर कच्चे मकान में कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन करने वाली सलमा आज प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राप्त पक्के आवास में आत्मसम्मान के साथ निवास कर रही हैं।

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन ने बताया कि आर्थिक-सामाजिक जनगणना 2011 के आधार पर सलमा रैनी का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थायी प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित किया गया था। जनपद पंचायत छिंदगढ़ द्वारा आवास की स्वीकृति प्रदान की गई, जिसके तहत अब उन्हें पक्का मकान मिल गया है। सलमा को महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 1000 रूपए की राशि प्राप्त हो रही है, जिससे दैनिक जीवनयापन में मदद मिल रही है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत रियायती दर पर खाद्यान्न तथा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सुरक्षा भी प्रदान की गई है।

सलमा रैनी ने शासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनका परिवार सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि शासकीय योजनाओं ने उनके परिवार के जीवन में स्थायित्व, सुरक्षा और आत्मविश्वास का संचार किया है। 

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »