कप्तानी में केशव महाराज ने रचा इतिहास, जो कोई नहीं कर सका वो काम कर गया ये स्पिनर

कप्तानी में केशव महाराज ने रचा इतिहास, जो कोई नहीं कर सका वो काम कर गया ये स्पिनर

साउथ अफ्रीका टीम के बेहतरीन स्पिनर केशव महाराज जिम्बाब्वे दौरे पर टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस मैच में महाराज ने इतिहास रच दिया है। महाराज ने ऐसा काम कर दिया है जो कोई भी साउथ अफ्रीकी स्पिनर अभी तक नहीं कर सका। उनका नाम खास लिस्ट में आ गया है।


केशव महाराज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ रचा इतिहास

HIGHLIGHTSZIM vs SA: केशव महाराज ने बालुवायो टेस्ट मैच में रचा इतिहास
ZIM vs SA: जो कोई साउथ अफ्रीकी स्पिनर नहीं कर सका वो काम कर गए महाराज
ZIM vs SA: जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी कर रहे हैं महाराज


हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने वाली साउथ अफ्रीका इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है और बुलवायो में पहला टेस्ट मैच खेल रही है। इस दौरे पर टीम की कप्तानी केशव महाराज कर रहे हैं और बतौर कप्तान अपने पहले ही टेस्ट मैच में उन्होंने इतिहास रच दिया है। महाराज ने वो काम कर दिया है जो अभी तक उनके देश का कोई स्पिनर नहीं कर सका था।



महाराज ने ये काम मैच के दूसरे दिन किया। दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने एक विकेट खोकर 49 रन बना लिए हैं और जिम्बाब्वे पर 216 रनों की बढ़त ले ली है। साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 418 रनों पर घोषित कर दी थी। जिम्बाब्वे की टीम अपनी पहली पारी में 251 रन ही बना पाई।

महाराज ने रचा इतिहास


महाराज ने पहली पारी में जिम्बाब्वे के तीन विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। इसी के साथ वह टेस्ट में इतने विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के पहले स्पिनर बने हैं। महाराज ने क्रेग इरवाइन का विकेट लेते हुए अपना विकेटों का दोहरा शतक पूरा किया। उनसे पहल टेस्ट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ह्यूज टायफील्ड पर था जिनके नाम 170 विकेट हैं। महाराज ने टायफील्ड को पिछली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में ही पीछे छोड़ दिया था।

जिम्बाब्वे हुई धराशायीमैच के दूसरे दिन यानी रविवार की शुरुआत जिम्बाब्वे ने की थी। मेजबान टीम साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं पाई। सीन विलियम्स ने अपनी टीम के लिए शतक जमाया, लेकिन कोई और बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। विलियम्स ने 164 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 137 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से वियान मुल्डर ने चार विकेट अपने नाम किए। कोडी यूसूफ और महाराज के हिस्से तीन-तीन विकेट आए।


दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने मैथ्यू ब्रीट्जके का विकेट खो दिया है जिन्हें चिवांगा ने आउट कर दिया। उन्होंने छह गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाया। टोनी डी जॉर्जी और मुल्डर स्टम्प्स तक नाबाद हैं। टोनी 22 और मुल्डर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »