क्या तेज बारिश में चलाना चाहिए AC? ज्यादातर लोग कर देते हैं ये गलती

 क्या तेज बारिश में चलाना चाहिए AC? ज्यादातर लोग कर देते हैं ये गलती


देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी के बाद मानसून ने दस्तक दे दी है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बारिश में AC चलाना सुरक्षित है? जवाब है नहीं। आंधी में बिजली गुल होने से कंप्रेसर खराब हो सकता है वोल्टेज में उतार-चढ़ाव से सर्किट में गड़बड़ी हो सकती है और इंटरनल पार्ट्स में पानी जा सकता है। इसलिए मानसून में AC चलाने से बचें।


क्या तेज बारिश और तूफान में चलाना चाहिए AC


पिछले कुछ वक्त से देश के कई इलाकों में भयंकर गर्मी पड़ रही थी। हालांकि AC ने इस गर्मी से काफी ज्यादा राहत दी, लेकिन अब मानसून की एंट्री ने मौसम को काफी कूल कर दिया है लेकिन कुछ इलकों में उमस को बढ़ा दिया है। जबकि कुछ इलाकों में तो तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि क्या ऐसे मौसम में AC चलाना चाहिए? तो आपको बता दें कि ऐसा करना नुकसानदेह साबित हो सकता है। मानसून के मौसम में बिजली से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं जो आपके AC की लाइफ और सुरक्षा दोनों पर असर डाल सकता है।



कंप्रेसर खराब होने का डर
तेज आंधी के दौरान अचानक बिजली गुल होने की समस्या आम है। ऐसे में AC का कंप्रेसर एक दम बंद होने की वजह से खराब भी हो सकता है, जिसे ठीक करवाने में आपके काफी पैसे खर्च हो सकते हैं। इसलिए भी तेज बारिश और तूफान में AC का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।





वोल्टेज फ्लक्चुएशन


तेज हवा चलने और बारिश के कारण वोल्टेज में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, जिससे AC के सर्किट में कोई बड़ी गड़बड़ी भी हो सकती है। इसलिए भी ऐसे मौसम में AC का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसके अलावा, अगर तेज बारिश के दौरान बिजली गिरती है और आपके AC की ग्राउंडिंग सही नहीं है, तो यह आपके एयर कंडीशनर को नुकसान पहुंचा सकती है।



इंटरनल पार्ट्स में जा सकता है पानीबता दें कि ज्यादा खराब मौसम में इन्वर्टर AC भी सेफ नहीं होते। ऐसे में बेहतर होगा कि आप अगर AC का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसके साथ एक अच्छा स्टेबलाइजर जरूर इस्तेमाल करें, ताकि वोल्टेज फ्लक्चुएशन से बचाव हो सके। अगर तेज बारिश हो रही है और AC की आउटडोर यूनिट ओपन में लगी है, तो ऐसे में एयर कंडीशनर के कुछ इंटरनल पार्ट्स में भी पानी जा सकता है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »