शास्त्री-द्रविड़ या गंभीर...बतौर भारतीय हेड कोच किसका रिकॉर्ड बेहतरीन?

 शास्त्री-द्रविड़ या गंभीर...बतौर भारतीय हेड कोच किसका रिकॉर्ड बेहतरीन?


भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test 2025) के बीच मौजूदा समय में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच लीड्स में इंग्लिश टीम ने 5 विकेट से जीता। अब दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। इस मैच में शुभमन गिल के नेतृत्व वाली युवा भारतीय टीम की नजरें वापसी पर होगी।

Team India के Head Coach के रूप में किसका प्रदर्शन कैसा?


भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test 2025) के बीच मौजूदा समय में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच लीड्स में इंग्लिश टीम ने 5 विकेट से जीता। अब दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। इस मैच में शुभमन गिल के नेतृत्व वाली युवा भारतीय टीम की नजरें वापसी पर होगी।



वहीं, मुख्य कोच गौतम गंभीर (Team India Head Coach Gautam Gambhir) की देखरेख में टीम जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी पर पहुंचना चाहेगी। लीड्स में टीम इंडिया की हार के बाद कोच गंभीर को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।


टीम ने कई मौकों पर शानदार खेल जरूर दिखाया , लेकिन फील्डिंग में टीम फ्लॉप साबित हुई। ऐसे में आज आपको बताते हैं इंग्लैंड में बतौर हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) में से कौन आगे रहा।


Team India के Head Coach के रूप में किसका प्रदर्शन कैसा?





हेड कोच मैच जीते हारे ड्रॉ
रवि शास्त्री 10 3 6 1
राहुल द्रविड़ 2 0 2 0
गौतम गंभीर (अब तक) 1 0 1 0
दरअसल, टीम इंडिया ने साल 2018 और 2021 में रवि शास्त्री की कोचिंग में इंग्लैंड का दौरा किया था। इन दोनों सालों में भारत ने उनकी कोचिंग में कुल 9 मैच खेले। हालांकि, एक मैच 2021 वाला कोविड-19 के चलते 2022 में शिफ्ट किया गया था। 2018 में टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज 4-1 से हार गई थी।


वहीं, 2021 में चार टेस्ट में भारत 2-1 से आगे रहा था। फिर डब्ल्यूटीसी फाइनल में उसे हार मिली थी। इस तरह शास्त्री की कोचिंग में भारत ने इंग्लैंड में 10 मैच में से 3 मैच जीते, जबकि 6 मैच हारे और एक ड्रॉ रहा।


वहीं, राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने 2022 में पिछले साल (2021) का बचा हुआ एक मैच और 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था। टीम इंडिया को दोनों में हार का सामना करना पड़ा।


अब मौजूदा समय में नए कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में पहला मैच लीड्स में खेला, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे के 4 मैच में भारत का कैसा प्रदर्शन रहता है।


कौच के तौर पर शास्त्री, द्रविड़ और गंभीर की उपलब्धियांभारतीय टीम (Team India Head Coach Ravi Shastri) ने रवि शास्त्री की कोचिंग में साल 2018 में इंग्लैंड से 4-1 से हार झेली थी, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोरदार वापसी करते हुए 2-1 से सीरीज जीत थी। यह ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली टेस्ट सीरीज में जीत रही थी। फिर 2020-21 में एक दूसरी श्रेणी की भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में एक और टेस्ट सीरीज जीती। उनके कार्यकाल में भारत ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में निश्चित रूप से दबदबा बनाया।राहुल द्रविड़ (Team India Head Coach Rahul Dravid) जब कोच रहे, तब साल 2021 और 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत ने जगह बनाई। 2023 में वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचा और 2024 टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। उनकी कोचिंग में भारत ने 144 में से 103 मैच जीते, जो 71 की जीत प्रतिशत है।जब से गौतम गंभीर (Team India Head Coach Gautam Gambhir) भारत के नए कोच बने, टीम का रिकॉर्ड निराशाजनक रहा है। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में तीन मैच और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट दौरे का पहला टेस्ट मैच मैच गंवाया।टेस्ट में बतौर कोच गंभीर 11 टेस्ट में से केवल 3 ही जीत पाए है, जबकि टी20I में उनकी कोचिंग में भारत ने 15 में से 13 मैच जीते। वहीं, वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से हारने के बाद,भारत ने लगातार 8 वनडे मैच जीते, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भी शामिल हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »