'अबूझ' नाइटराइडर्स के सामने 'मजबूत' टाइटंस, रोमांचक होगा मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब इस टीम का सामना बेहतरीन फॉर्म में चल रही गुजरात टाइटंस से है। मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा जहां रनों की बारिश हो सकती है। इस मैच में कोलकाता को जीत की सख्त जरूरत है।

HIGHLIGHTSKKR vs GT: ईडन गार्डेंस में कोलकाता और गुजरात का मुकाबला आज
KKR vs GT: शर्मनाक हार के बाद जीत की राह पर लौटने को बेताब कोलकाता
KKR vs GT: गुजरात भी इस समय शानदार फॉर्म में
विशाल श्रेष्ठ, जागरण, कोलकाता: हार, जीत, हार, जीत, हार, जीत, हार। कोलकाता नाइटराइडर्स के प्रदर्शन के ग्राफ ने उसे वर्तमान सत्र की 'अबूझ' टीम बना दिया है। यह टीम कब कैसा खेलेगी, इसका अनुमान लगाना बेहद मुश्किल हो गया है। पिछले दो मैचों को ही ले लें तो कोलकाता ने चेन्नई को 103 रनों पर समेटकर आसानी से मैच जीत लिया तो पिछले मैच में पंजाब को 111 रनों पर ऑलआउट करने के बाद खुद 95 रनों पर ढेर हो गई।
वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस है, जिसने निरंतर शानदार प्रदर्शन करते हुए सात में से पांच मैच जीते हैं। युवा कप्तान शुभमन गिल की अगुआई वाली इस टीम ने पिछले मैच में 204 रनों के विशाल लक्ष्य को आसानी से साधकर दिल्ली को सात विकेट से हराया था। सोमवार को कोलकाता-गुजरात ईडन गार्डेंस स्टेडियम में भिड़ेंगी।
भूलनी होगी पुरानी हार
गत बार की चैंपियन कोलकाता और हार झेलने की स्थिति में नहीं है। खिताब बचाने के लिए उसे शर्मनाक हार को भुलाकर जीत की राह पर सरपट दौड़ लगानी होगी, दूसरी तरफ गुजरात कोलकाता को हराकर प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ाने को बेताब है। आंकड़े देखें तो दोनों के बीच अब तक तीन ही मुकाबले हुए हैं, जिनमें गुजरात ने दो और कोलकाता ने एक जीता है।
बल्लेबाज डुबो रहे कोलकाता की कश्तीहुगली नदी के किनारे वाली कोलकाता टीम की कश्ती उसके बल्लेबाज डुबो रहे हैं। एक-दो मैचों को छोड़ दें तो कोलकाता के चार प्रमुख बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर,क्विंटन डिकॉक, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल विफल रहे हैं। फिलहाल कोलकाता पूरी तरह गेंदबाजी पर निर्भर दिख रही है। वरुण चक्रवर्ती व हर्षित राणा ने सात मैचों में 10-10 विकेट चटकाए हैं। वैभव अरोड़ा भी छह मैचों में आठ विकेट ले चुके हैं। सुनील नरेन (छह मैचों में सात विकेट) ने जरूर निराश किया है।
टक्कर वाली टाइटंस
दूसरी तरफ गुजरात बल्लेबाजी व गेंदबाजी, दोनों विभागों में काफी संतुलित नजर आ रही है। साई सुदर्शन (सात मैचों में 365 रन) और जोस बटलर (सात मैचों में 315 रन) शानदार फॉर्म में हैं। बटलर ने दिल्ली के विरुद्ध पिछले मैच में 54 गेंदों पर अविजित 97 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। हालांकि कप्तान शुभमन गिल अब तक पुराने फॉर्म में नही दिखे हैं, लेकिन ईडन गार्डेंस में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा सात मैचों में 14 विकेट चटकाकर पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं।
कृष्णा ने पिछले मैच में चार विकेट चटकाए थे। वहीं मोहम्मद सिराज व साई किशोर इतने ही मैचों में 11-11 विकेट ले चुके हैं। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (सात मैचों में चार विकेट) अब तक कमाल नहीं दिखा पाए हैं लेकिन ईडन की स्पिनरों के अनुकूल विकेट पर वे 'डार्क हार्स' साबित हो सकते हैं।
दोनों टीमों इस प्रकार हैंकोलकाता नाइटराइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डीकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन प्रावेल, मनीष पांडे, लवनिथ सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोईन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकरिया।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधू, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़ और करीम जनत।