IPL 2026 में भी दिखेगा माही मैजिक! मुंबई से हार के बाद MS Dhoni ने रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा हिंट

IPL 2026 में भी दिखेगा माही मैजिक! मुंबई से हार के बाद MS Dhoni ने रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा हिंट

आईपीएल 2025 के 38वें मुकाबले में रविवार को मुंबई इंडियंस ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 9 विकेट से हराया। वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्‍नई ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए थे। जवाब में रोहित शर्मा के 76* और सूर्यकुमार यादव के नाबाद 68 रन की बदौलत मुंबई ने 16वें ओवर में ही इस मैच को जीत लिया।

धोनी ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ। इमेज- एक्‍स

 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 38वें मुकाबले में रविवार को मुंबई इंडियंस ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 9 विकेट से रौंदा। मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्‍नई ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे।


रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ने अर्धशतक लगाया। साथ ही डेब्‍यू मैच खेल रहे आयुष महात्रे ने 15 गेंदों पर 32 रन की धुंआधार पारी खेली। जसप्रीत बुमराह ने काफी कंजूसी से गेंदबाजी की। उन्‍होंने 4 ओवर में 6.20 की इकॉनमी से 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए।


रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसीजवाब में रोहित शर्मा के 76* और सूर्यकुमार यादव के नाबाद 68 रन की बदौलत मुंबई ने 16वें ओवर में ही इस मैच को जीत लिया। चेन्‍नई ने अब तक खेले 8 में से 2 ही मैच जीते हैं। ऐसे में उनकी प्‍लेऑफ में पहुंचने की रााह कठिन हो गई है। हार के बाद चेन्‍नई के कप्‍तान धोनी ने अगले सीजन के प्‍लान पर बात की। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि धोनी अगले सीजन में भी खेलते नजर आ सकते हैं।


बुमराह दुनिया के बेस्‍ट डेथ बॉलर


एमएस धोनी ने कहा, "हम काफी खराब प्रदर्शन कर रहे थे। हमें पता था कि दूसरे हाफ में ओस आएगी। जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डेथ बॉलर में से एक हैं, MI ने अपनी डेथ बॉलिंग जल्दी शुरू कर दी, हमें भी जल्दी ही अपनी शुरुआत करनी चाहिए थी। हमें इसका फायदा उठाना चाहिए था और रन बनाने चाहिए थे। आयुष महात्रे ने अच्छी बल्लेबाजी की, उन्होंने अपने शॉट्स को अच्छी तरह से चुना। अपने शॉट्स खेलना चाहते थे, हमने उन्हें ज्यादा नहीं देखा है। उन्होंने स्पिन को अच्छी तरह से खेला। हमने कभी भी बराबर स्कोर नहीं बनाया।"


अगले सीजन के लिए कॉम्बिनेशन देखेंगेधोनी ने कहा, "अगर आप पहले छह ओवर में बहुत अधिक रन दे देते हैं। हमें यह समझने की जरूरत है कि हम सफल हैं क्योंकि हम अच्छा क्रिकेट खेलते हैं। लेकिन हमें बहुत भावुक होने की जरूरत नहीं है। हमें यह देखने की जरूरत है कि क्या हम सही फॉर्म या क्रिकेट खेल रहे हैं, पर्याप्‍त रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ और कैच हेल्‍प करेंगे, हम खामियों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। एक बार में एक गेम लें। अगर हम क्वालीफाई नहीं करते हैं, तो अगले सीजन के लिए कॉम्बिनेशन देखेंगे।"

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »