CSK कैसे अभी भी IPL 2025 Playoffs के लिए कर सकती क्वालिफाई? समझें पूरा समीकरण
IPL 2025 Playoffs Scenario CSK मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को वानखेड़े स्टेडियम में 9 विकेट से धूल चटाई। इस जीत के साथ सीएसके ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। रोहित शर्मा (76*) और सूर्यकुमार यादव (68*) की तूफानी पारियों के दम पर मुंबई ने 177 रन का लक्ष्य हासिल किया। ये सीएसके की मौजूदा सीजन की 8 मैचों में से छठी हार रही।

CSK IPL 2025 Qualification Scenario: मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को वानखेड़े स्टेडियम में 9 विकेट से धूल चटाई। इस जीत के साथ सीएसके ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। रोहित शर्मा (76*) और सूर्यकुमार यादव (68*) की तूफानी पारियों के दम पर मुंबई ने 177 रन का लक्ष्य हासिल किया।
ये सीएसके की मौजूदा सीजन की 8 मैचों में से छठी हार रही। सीएसके की टीम अंक तालिका में आखिरी पायदान पर 4 अंक और -1.392 नेट रनरेट के साथ मौजूद है। ऐसे में जानते हैं कैसे सीएसके की टीम अभी भी आईपीएल 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है?
IPL 2025 Playoffs के लिए कैसे CSK कर सकती है क्वालिफाई?दरअसल, मुंबई से मिली 9 विकेट की हार के बाद सीएसके की टीम के पास आईपीएल 2025 प्लेऑफ में पहुंचने का अभी भी मौका है, लेकिन सीएसके की टीम ज्यादा-से-ज्यादा 16 प्वाइंट तक ही पहुंच सकती है।
इसके लिए उन्हें अब अपने बचे हुए 6 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। सीएसके की टीम अगर अब एक भी मैच हारती है तो उसके लिए प्लेऑफ के रास्ते बंद हो जाएंगे। इस बात की भी कोई गारंटी नहीं हैं कि 16 अंकों के साथ सीएसके की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। सीएसके को अपने बाकी बचे हुए 6 मैचों को जीतने के बाद भी दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।
CSK कैसे IPL 2025 प्लेऑफ में पहुंच सकती है?1. सीएसके को जीतने होंगे अपने बाकी बचे हुए 6 मैच (ताकि 16 अंक तक पहुंच पाए)
2.सीएसके की टीम अगर 5 मैच (14 अंक के साथ) भी जीत लेती है तो दूसरी टीम पर निर्भर रहकर बाजी मार सकती है।
IPL 2025 Points Table का जानिए हाल
टीम मैच जीत हार अंक नेट रनरेट
1. गुजरात टाइटंस 7 5 2 10 +0.984
2.दिल्ली कैपिटल्स 7 5 2 10 +0.589
3. आरसीबी 8 5 3 10 +0.472
4. पंजाब किंग्स 8 5 3 10 +0.177
5. लखनऊ सुपर जायंट्स 8 5 3 10 +0.088
6.मुंबई इंडियंस 8 4 4 8 +0.483
7. कोलकाता नाइट राइडर्स 7 3 4 6 +0.547
8. राजस्थान रॉयल्स 8 2 6 4 -0.633
9. सनराइजर्स हैदराबाद 7 2 5 4 -1.217
10. चेन्नई सुपर किंग्स 8 2 6 4 -1.392