दिल्‍ली ने 119.80 करोड़ खर्च करके 23 खिलाड़‍ियों का बनाया स्‍क्‍वाड, जानें किसको कितने रुपये में खरीदा

 दिल्‍ली ने 119.80 करोड़ खर्च करके 23 खिलाड़‍ियों का बनाया स्‍क्‍वाड, जानें किसको कितने रुपये में खरीदा


दिल्‍ली कैपिटल्‍स का स्‍क्‍वाड तैयार हो गया है। जेद्दा में संपन्‍न दो दिवसीय आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी ने कई नामी खिलाड़‍ियों को अपने साथ जोड़ा। आईपीएल 2025 नीलामी में फ्रेंचाइजी के लिए सबसे महंगे केएल राहुल रहे। भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज को फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा। दिल्‍ली ने नीलामी से पहले चार खिलाड़‍ियों को रिटेन किया था। अब ऐसा है स्‍क्‍वाड।


दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 23 खिलाड़‍ियों का बनाया स्‍क्‍वाड

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने जेद्दा में संपन्‍न दो दिवसीय आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के जरिये अपना 23 सदस्‍यीय स्‍क्‍वाड तैयार कर लिया है। इसके लिए फ्रेंचाइजी ने 119.80 करोड़ रुपये खर्च किए। आईपीएल 2025 नीलामी में दिल्‍ली के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी केएल राहुल रहे, जिन्‍हें फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा दिल्‍ली ने कई नामी खिलाड़‍ियों को अपने स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा बनाया।

याद हो कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएल 2025 नीलामी से पहले चार खिलाड़‍ियों को रिटेन किया था। डीसी ने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स और अभिषेक पोरेल को रिटेन किया था। अक्षर पटेल दिल्‍ली के सबसे महंगे रिटेन खिलाड़ी बने, जिन्‍हें फ्रेंचाइजी ने 16.50 करोड़ रुपये दिए। कुलदीप यादव (13.25 करोड़), ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स (10 करोड़) और अभिषेक पोरेल (4 करोड़) को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया।

आईपीएल 2025 के लिए डीसी का स्‍क्‍वाड:
रिटेन किए गए खिलाड़ीअक्षर पटेल (16.50 करोड़)
कुलदीप यादव (13.25 करोड़)
ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स (10 करोड़)
अभिषेक पोरेल (4 करोड़)
नीलामी के पहले दिन खरीदे गए खिलाड़ी

मिचेल स्‍टार्क (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके-11.75 करोड़), केएल राहुल (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 14 करोड़), हैरी ब्रूक (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 6.25 करोड़), जैक फ्रेजर मैक्‍गर्क - (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 9 करोड़, आरटीएम), टी नटराजन (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 10.75 करोड़), करुण नायर (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 50 लाख), समीर रिजवी (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके-95 लाख), आशुतोष शर्मा (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 3.80 करोड़), मोहित शर्मा (बेस प्राइस- 50 लाख, बिके- 2.20 करोड़)।

दूसरे दिन खरीदे गए खिलाड़ीफाफ डु प्लेसी (2 करोड़), मुकेश कुमार (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 8 करोड़), दर्शन नालकंडे (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), विपराज निगम (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 50 लाख), डोनोवन परेरा (बेस प्राइस- 75 लाख, बिके- 75 लाख), अजय मंडल (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), मनवंत कुमार (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), त्रिपुराना विजय (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), माधव तिवारी (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 40 लाख)

पिछले साल दिल्‍ली का मिला-जुला प्रदर्शनदिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पिछले साल मिला-जुला प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2024 में सात जीत और इतनी ही हार के साथ वह छठे पायदान पर रही थी। दिल्‍ली आखिरी बार 2021 में प्‍लेऑफ तक पहुंची थी और आगामी सीजन में उसकी कोशिश खिताबी मुकाबले तक पहुंचने की होगी। दिल्‍ली को आगामी सीजन में तगड़े कप्‍तान के साथ-साथ मजबूत बल्‍लेबाजी क्रम की जरुरत है।


लीग में सफरदिल्‍ली कैपिटल्‍स को पहले खिताब की आस है। टीम प्रबंधन की कोशिश ऐसा स्‍क्‍वाड बनाने की होगी, जिसमें प्रत्‍येक खिलाड़ी मैच जिताने की जिम्‍मेदारी उठा सके। बहरहाल, लीग के इतिहास में दिल्‍ली के प्रदर्शन पर गौर करें तो वह 11 सीजन में लीग स्‍टेज से ही बाहर हुई। डीसी पांच बार प्‍लेऑफ में पहुंची जबकि एक बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।


आईपीएल इतिहास में दिल्‍ली कैपिटल्‍स का सफरसाल लीग में पोजीशन निर्णायक पोजीशन
2008 चौथा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) सेमीफाइनलिस्‍ट
2009 पहला (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) सेमीफाइनलिस्‍ट
2010 पांचवां (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2011 दसवां (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2012 पहला (9 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
2013 नौवां (9 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2014 आठवां (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2015 सातवां (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2016 छठा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2017 छठा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2018 आठवां (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2019 तीसरा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
2020 दूसरा (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) रनर्स-अप
2021 पहला (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
2022 पांचवां (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2023 नौवां (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2024 छठा (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »