अचानक ऑस्ट्रेलिया छोड़ भारत के लिए रवाना हुए गौतम गंभीर, पर्थ टेस्ट के बाद लिया फैसला, टीम इंडिया टेंशन में

अचानक ऑस्ट्रेलिया छोड़ भारत के लिए रवाना हुए गौतम गंभीर, पर्थ टेस्ट के बाद लिया फैसला, टीम इंडिया टेंशन में


भारत ने सोमवार को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी। इस मैच में भारत ने पहले दिन जिस तरह का खेल दिखाया उसके बाद जीत की उम्मीद किसी को नहीं थी। हालांकि इसके बाद भी टीम इंडिया टेंशन में है क्योंकि हेड कोच गौतम गंभीर अचानक से भारत के लिए रवाना हो गए हैं।

Gautam Gambhir: पर्थ टेस्ट के बाद गौतम गंभीर अचानक से लौटे भारत
 भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को मात दी। टीम इंडिया की ये जीत दमदार और ऐतिरहासिक थी। लेकिन इस जीत के बाद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अचानक भारत के लिए रवाना हो गए। कोच को एक दम से भारत आना पड़ा जिससे टीम इंडिया में चिंता का माहौल है।

गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन भारत 150 रनों पर ढेर हो गया था। इसके बाद गंभीर आलोचकों को निशाने पर थे। लेकिन टीम इंडिया ने दमदार वापसी करते हुए सभी का मुंह बंद कर दिया।

इस कारण आ रहे हैं वापसअंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर पर्सनल इमरजेंसी के कारण वापस भारत आ रहे हैं और छह दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे मैच से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से लिखा है, "हां, गंभीर भारत के लिए रवाना हो गए हैं। वह पर्सनल इमरजेंसी के कारण वापस भारत लौट रहे हैं। ऐसा लगता है कि उनके परिवार में किसी का स्वास्थ ठीक नहीं है। पिंक बॉल टेस्ट के तीन दिन पहले वह टीम के साथ जुड़ जाएंगे।"

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »