जनदर्शन में मिली इलाज के लिए सहायता राशि

 जनदर्शन में मिली इलाज के लिए सहायता राशि




रायपुर की आमापारा निवासी श्रीमती उषा ठाकुर ने आज मुख्यमंत्री जनदर्शन में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के समक्ष अपनी व्यथा बताई। श्रीमती उषा ठाकुर ने बताया कि वह माउथ (मुँह) कैंसर से पीड़ित हैं जिसका लंबे समय तक निजी अस्पताल में उपचार चला और एक बार ऑपरेशन भी हो चुका है। फ़िलहाल डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल के अंतर्गत स्थित इंदिरा गांधी कैंसर रिसर्च सेंटर में आगे का इलाज चल रहा है। वर्ष 2017 में पति के निधन के बाद घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है, ऐसे में तीन बच्चों की पढ़ायी में बाधा आ रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता प्रदान करने की गुहार लगायी, जिस पर मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल एक लाख रुपये की राशि श्रीमती उषा ठाकुर के परिवार के लिए स्वीकृत की।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »