मुख्यमंत्री निवास आज हरेली के मौक़े पर पारम्परिक छत्तीसगढ़िया व्यंजनों की महक से भर गया है

मुख्यमंत्री निवास आज हरेली के मौक़े पर पारम्परिक छत्तीसगढ़िया व्यंजनों की महक से भर गया है। हरेली पर्व में शिरकत करने वाले मेहमानों के लिए ठेठरी, खुरमी, अनरसा (अइरसा), खाजा, करी लड्डू, मुठिया और पिड़िया की प्लेट सजकर तैयार है।