खुशखबरी! NCCF बेचेगी 60 रुपये प्रति किलो में टमाटर, दिल्ली और नोएडा की मार्केट में लगेंगे स्टॉल

 खुशखबरी! NCCF बेचेगी 60 रुपये प्रति किलो में टमाटर, दिल्ली और नोएडा की मार्केट में लगेंगे स्टॉल


NCCF ने टमाटर के रिटेल सेल को 60 रुपये प्रति किलो करने की घोषणा की है। कृषि भवन सीजीओ कॉम्प्लेक्स लोधी कॉलोनी हौज खास हेड ऑफिस संसद मार्ग आईएनए मार्केट मंडी हाउस कैलाश कॉलोनी आईटीओ साउथ एक्सटेंशन मोती नगर द्वारका नोएडा सेक्टर 14 और सेक्टर 76 रोहिणी और गुरुग्राम सहित कई स्थानों पर टमाटर की खुदरा बिक्री 60 रुपये प्रति किलो होगी।


टमाटर के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। ऐसे में ग्राहकों को राहत देने के लिए NCCF ने Tomato Price Cut की घोषणा की है। एनसीसीएफ ने टमाटर के रिटेल सेल को 60 रुपये प्रति किलो करने की घोषणा की है। इसकी शुरुआत 29 जुलाई से दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न रणनीतिक स्थानों पर होगी।
इन जगहों पर लगेंगे स्टॉल

कहा गया है कि कृषि भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, हौज खास हेड ऑफिस, संसद मार्ग, आईएनए मार्केट, मंडी हाउस, कैलाश कॉलोनी, आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, मोती नगर, द्वारका, नोएडा सेक्टर 14 और सेक्टर 76, रोहिणी और गुरुग्राम सहित कई स्थानों पर टमाटर की खुदरा बिक्री 60 रुपये प्रति किलो होगी।

मार्केट की मौजूदा स्थिति

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में टमाटर की कीमतें फिलहाल 100 से 120 रुपये प्रति किलो के बीच हैं। हालांकि, अगले महीने कीमतों में गिरावट की उम्मीद है। मंडी के कुछ थोक व्यापारियों का अनुमान है कि जब तक स्थानीय खेतों से टमाटर आना शुरू नहीं होगा, तब तक कीमतों में तेजी जारी रहेगी। पिछले साल भी टमाटर की कीमतें 150 से 180 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थीं, लेकिन अगस्त के पहले हफ्ते में इसमें गिरावट आई थी।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »