KKR vs RR: 'उतार-चढ़ाव भरी भावनाएं...', Shreyas Iyer ने रोमांचक मैच गंवाने के बाद दिया ऐसा रिएक्शन
कोलकाता नाइटराइडर्स को रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों आखिरी गेंद पर दो विकेट की शिकस्त मिली। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि यह कड़वी गोली निगलने वाली बात है और इस मुकाबले में भावनाएं उतार-चढ़ाव भरी रही। अय्यर ने साथ ही कहा कि सोचा नहीं था कि इस तरह की स्थिति में हम पहुंचेंगे और जो हुआ उसे समझा पाना मुश्किल है।

श्रेयस अय्यर ने कहा कि इस हार को समझा पाना मुश्किल है
HIGHLIGHTSकोलकाता नाइटराइडर्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 2 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी
जोस बटलर के शतक ने सुनील नरेन की पारी पर पानी फेरा
श्रेयस अय्यर ने कहा कि इस बार को समझा पाना मुश्किल है
कोलकाता नाइटराइडर्स को मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के हाथों रोमांचक मैच में दो विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी। आईपीएल 2024 के 31वें मैच में शिकस्त झेलने के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि इस मैच के बारे में कुछ भी समझा पाना मुश्किल है।
श्रेयस अय्यर ने कहा कि यह मैच एक कड़वी गोली की तरह है, जिसे निगलना मुश्किल है। उन्होंने साथ ही कहा कि इस मैच में अंतिम क्षणों में भावनाओं का उतार-चढ़ाव रहा। केकेआर के कप्तान ने स्वीकार किया कि उन्होंने इतने करीबी मैच की उम्मीद नहीं की थी। मगर अब उनकी कोशिश आगे बढ़कर अगले मैच में दमदार वापसी करने की रहेगी।
श्रेयस अय्यर ने क्या कहा
कड़वी गोली निगलना है। भावनाएं उतार-चढ़ाव भरी थी। सोचा नहीं था कि ऐसी स्थिति में हम पहुंचेंगे। यह मजेदार खेल है। रोवमैन पॉवेल अच्छा खेल रहे थे। यह समझाना मुश्किल है कि क्या हुआ। इस हार को स्वीकार करके आगे बढ़ना होगा। इस पल आप देखते हैं कि अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदें डाले क्योंकि हल्की सी लय भटकी तो गेंद को मैदान के बाहर भेज दिया जाता है। सुकून इस बात का है कि यह हाल टूर्नामेंट की शुरुआत में हुआ, बाद में नहीं।
हमें सोचना होगा और दमदार वापसी करनी होगी। नरेन हमारी टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं। जब भी वो बल्लेबाजी करने आए तो दिखाया कि वो बहुत प्रतिभाशाली हैं। हम खुश हैं कि वो हमारी टीम का हिस्सा हैं।
वरुण को इसलिए दिया आखिरी ओवर
श्रेयस अय्यर ने बताया कि मैच में आखिरी ओवर वरुण चक्रवर्ती से क्यों कराया। उन्होंने कहा, ''जोस बटलर गेंद पर अच्छी तरह प्रहार कर रहे थे। मुझे लगा कि गति कम कर देना सही होगा और इसलिए वरुण चक्रवर्ती को आखिरी ओवर की जिम्मेदारी सौंपी। बटलर ने शानदार बैटिंग की। हम इस मैच को जाने देंगे क्योंकि यह मुश्किल मैच था। जरूरी है कि हम अपनी गलतियों से सीखें और दमदार वापसी करें।''
HIGHLIGHTSकोलकाता नाइटराइडर्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 2 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी
जोस बटलर के शतक ने सुनील नरेन की पारी पर पानी फेरा
श्रेयस अय्यर ने कहा कि इस बार को समझा पाना मुश्किल है
कोलकाता नाइटराइडर्स को मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के हाथों रोमांचक मैच में दो विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी। आईपीएल 2024 के 31वें मैच में शिकस्त झेलने के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि इस मैच के बारे में कुछ भी समझा पाना मुश्किल है।
श्रेयस अय्यर ने कहा कि यह मैच एक कड़वी गोली की तरह है, जिसे निगलना मुश्किल है। उन्होंने साथ ही कहा कि इस मैच में अंतिम क्षणों में भावनाओं का उतार-चढ़ाव रहा। केकेआर के कप्तान ने स्वीकार किया कि उन्होंने इतने करीबी मैच की उम्मीद नहीं की थी। मगर अब उनकी कोशिश आगे बढ़कर अगले मैच में दमदार वापसी करने की रहेगी।
श्रेयस अय्यर ने क्या कहा
कड़वी गोली निगलना है। भावनाएं उतार-चढ़ाव भरी थी। सोचा नहीं था कि ऐसी स्थिति में हम पहुंचेंगे। यह मजेदार खेल है। रोवमैन पॉवेल अच्छा खेल रहे थे। यह समझाना मुश्किल है कि क्या हुआ। इस हार को स्वीकार करके आगे बढ़ना होगा। इस पल आप देखते हैं कि अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदें डाले क्योंकि हल्की सी लय भटकी तो गेंद को मैदान के बाहर भेज दिया जाता है। सुकून इस बात का है कि यह हाल टूर्नामेंट की शुरुआत में हुआ, बाद में नहीं।
हमें सोचना होगा और दमदार वापसी करनी होगी। नरेन हमारी टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं। जब भी वो बल्लेबाजी करने आए तो दिखाया कि वो बहुत प्रतिभाशाली हैं। हम खुश हैं कि वो हमारी टीम का हिस्सा हैं।
वरुण को इसलिए दिया आखिरी ओवर
श्रेयस अय्यर ने बताया कि मैच में आखिरी ओवर वरुण चक्रवर्ती से क्यों कराया। उन्होंने कहा, ''जोस बटलर गेंद पर अच्छी तरह प्रहार कर रहे थे। मुझे लगा कि गति कम कर देना सही होगा और इसलिए वरुण चक्रवर्ती को आखिरी ओवर की जिम्मेदारी सौंपी। बटलर ने शानदार बैटिंग की। हम इस मैच को जाने देंगे क्योंकि यह मुश्किल मैच था। जरूरी है कि हम अपनी गलतियों से सीखें और दमदार वापसी करें।''