IPL 2024 में बल्‍ले से मचा रहा धमाल, इस भारतीय खिलाड़ी को टी20 वर्ल्‍ड कप में खेलते देखना चाहते हैं Ricky Ponting

 IPL 2024 में बल्‍ले से मचा रहा धमाल, इस भारतीय खिलाड़ी को टी20 वर्ल्‍ड कप में खेलते देखना चाहते हैं Ricky Ponting


दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हेड कोच रिकी पोंटिंग इस साल वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप में इस भारतीय खिलाड़ी को खेलते हुए देखना चाहते हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान पोंटिंग ने कहा कि वो हर हाल में न्‍यूयॉर्क की फ्लाइट में भारतीय टीम के साथ इस खिलाड़ी को देखना चाहते हैं। आईपीएल 2024 में इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से रिकी पोंटिंग को प्रभावित किया।


ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्‍ड कप खेलते देखना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

HIGHLIGHTSरिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्‍ड कप खेलते देखने की इच्‍छा जताई
पोंटिंग ने कहा कि वो पंत को न्‍यूयॉर्क की फ्लाइट में बैठे देखना चाहते हैं
ऋषभ पंत ने वापसी के बाद मौजूदा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है

 मौजूदा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है। इस कारण मुख्य कोच रिकी पोंटिंग आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में पंत को खेलता देखना चाहते हैं। यद्यपि उनके अलावा भी कई बेहतरीन खिलाड़‍ियों ने टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखाई है।

पोंटिंग को यकीन नहीं था कि दिसंबर 2022 में हुए भीषण कार दुर्घटना के बाद पंत वापसी कर पाएंगे, लेकिन जिस तरह से उन्होंने रिकवरी की और आईपीएल में शानदार वापसी की है, इसमें कोई संदेह नहीं रह जाता कि उन्हें ही न्यूयार्क जाने वाली फ्लाइट में बैठना चाहिए।

रिकी पोंटिंग ने क्‍या कहा

पोंटिंग ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि आईपीएल खत्म होते ही पंत टी20 विश्व कप टीम में होंगे। ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज ने कहा, ''मेरा मानना है कि हम सब ने पिछले पांच-छह वर्षों से आईपीएल में उनको खेलते देखा और अब भारतीय टीम में खेलते हुए देखेंगे। यद्यपि उन्होंने स्वीकार किया कि जहां तक कीपर-बल्लेबाज चुनने की बात है तो भारतीय चयनकर्ताओं के लिए बहुत सारे विकल्प हैं, लेकिन पंत उनके लिए नंबर एक पसंद बने हुए हैं।''

उन्होंने कहा, ''एक बात हम निश्चित रूप से जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट में बहुत सारी प्रतिभाएं हैं। मुझे लगता है कि इशान किशन, संजू सैमसन और केएल राहुल कीपर-बल्लेबाजों के रूप अच्छी फॉर्म में हैं।''

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »