छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान खत्म, सीएम बघेल का दावा- बस्तर में ऐतिहासिक जीत करेंगे दर्ज

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा ने अपने 15 साल के कार्यकाल में किसानों महिलाओं आदिवासियों समेत छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का काम किया। साल 2013 में किसानों से 2100 रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने और बोनस देने का वादा करके भाजपा मुकर गई। उन्होंने कहा कि हमने हर परिवार का राशन कार्ड बनाया और सबको चावल दे रहे है।
राज्य ब्यूरो, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तखतपुर के बीजा में आयोजित आमसभा में कहा कि कांग्रेस पार्टी बस्तर में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। मतदाताओं ने इसके संकेत दे दिए हैं। 2018 में जो कसर बाकी रह गई थी, वह 2023 में पूरी हो जाएगी। सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम डा. रमन सिंह और भाजपा पर जोरदार हमला बोला।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने 15 साल के कार्यकाल में किसानों, महिलाओं, आदिवासियों समेत छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का काम किया। साल 2013 में किसानों से 2,100 रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने और बोनस देने का वादा करके भाजपा मुकर गई। अपने कार्यकाल के दौरान डा. रमन सिंह ने चुनावी साल में महिलाओं के नाम पर खूब राशन कार्ड बनाए, लेकिन चुनाव खत्म होते ही बड़े पैमाने पर राशनकार्ड निरस्त करवा दिए। उन्होंने कहा कि हमने हर परिवार का राशन कार्ड बनाया और सबको चावल दे रहे है।
कर्ज माफी की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने शपथ लेते ही सबसे पहले मंत्रालय जाकर कर्ज माफी की फाइल पर पहला हस्ताक्षर कर 19 लाख किसानों के 9,270 करोड़ रुपये माफ किए। हमने दूसरा हस्ताक्षर किसानों को 2,500 रुपये समर्थन मूल्य में धान खरीदी पर किया। हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया, जिससे कांग्रेस पार्टी के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है।
पहली घोषणा हुई पूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी का वादा किया था जो पूरी हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी की जा रही है। हमारी सरकार बनते ही हम कर्जमाफ़ी समेत अन्य घोषणाओं को भी प्राथमिकता के साथ पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने, कका अभी जिंदा हे के नारे लगाए, जिससे पूरा सभास्थल गूंज उठा।
सीआरपीएफ ने मतदाताओं को रोका
बस्तर में मतदान को लेकर मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बस्तर क्षेत्र में कई स्थानों पर सीआरपीएफ द्वारा मतदाताओं को रोकने की शिकायतें आई है। इस मामले को लेकर मतदाताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को शिकायत भी दर्ज कराई है। भाजपा पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपाई कांग्रेस के सामने नहीं टिक पा रहे हैं तो सीआरपीएफ को आगे कर रहे हैं।