एच असरारिया स्कूल सिकंदरी सराय ग्राउंड मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ...

February 12, 2023



 भोपाल / आजादी का अमृत महोत्सव द्वारा एच असरारिया स्कूल सिकंदरी सराय ग्राउंड में कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी संस्था के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत एवं कुरान की तिलावत से शुरू किया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रज्जाक लईक, श्रीमती शहनाज मैडम, श्रीमती निशा खान ,टीचर साहिल अंसारी, फिरदोस जहां ,सामिया अली, जेनब अली, दर्शना माली मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम बीएसडब्ल्यू छात्र शेख फैयाज, उपस्थित रहे बच्चों ने देशभक्ति पर अपनी प्रस्तुति दी नन्ना मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं एवं सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा जैसी प्रस्तुति दी जिस पर कार्यक्रम में देशभक्ति का माहौल बन गया कुराने पाक की तिलावत एवं हदीस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई किस तरह से हमारे उलमा इकराम ने देश को आजाद कराने में अपनी कुर्बानी दी इसके बारे में विस्तार से रोशनी डाली गई स्कूल की प्रिंसिपल बताती हैं कि समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूल के द्वारा किए जाते हैं जिससे कि बच्चों को हौसला अफजाई हो और बच्चों का बोलने में एवं पढ़ने में मनोबल बढ़े जिन बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी उन बच्चों को स्कूल के द्वारा एवं कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा सभी बच्चों को शील्ड एवं सर्टिफिकेट मेडल पहनाकर सम्मानित किया संस्था निरंतर सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालित करवाती है ताकि हमारी संस्कृति बनी रहे एवं बच्चों का मनोबल बढ़े सभी स्कूलों से निवेदन है समय-समय पर बच्चों का संस्कृति के बारे में प्रोग्राम करते रहें ताकि बच्चों का मनोबल बना रहे।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »