विधुत-विभाग की कार्यवाही के बाद चली नगर-निगम की कार्यवाही, वार्ड 40 और 41 के बकाया दारो के नल कनेक्शन काटे...

February 20, 2023


 भोपाल / विधुत विभाग की तानाशाही कार्यवाही के बाद नरेला विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 40 और 41 में नगर-निगम की सघन कार्यवाही से फिर जवाहर कॉलोनी के निवासियों को सामना करना पड़ा। नगर-निगम के अमले ने वार्ड 40 में स्थित जवाहर कॉलोनी में सम्पत्तिकर और जलकर के बकायादारो के नल कनेक्शन काट दिए। नगर-निगम की इस कार्यवाही का कुछ लोगो ने विरोध किया एवं निगम कर्मचारियों से बहस भी की। लेकिन नगर-निगम के अमले के सामने लोगो एक नही चली।

गौरतलब है की पिछले दिनों विधुत-विभाग ने वार्ड 40 के जनता-क्वार्टर के सामने लगी दो डीपी-ट्रान्सफार्मर को जब्त कर लिया था। जिसकी वजह से जनता-क्वार्टर और जवाहर कालोनी में पिछले 18 दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है। और अब नगर-निगम की नल कनेक्शन काटने और पानी की सप्लाई बंद करने से लोगो मे और ज़्यादा गुस्सा और नाराज़गी भर गई है।

कुछ लोग बिजली-विभाग और नगर-निगम की तानाशाही कार्यवाही को ब्रिटिश-हुकूमत के ज़ुल्म की तरह बता रहे है जैसे अंग्रेज़ो ने भारत के रहने वालों का दाना-पानी बन्द कर दिया था और पानी पे पहरा लगा दिया था उसी तरह विधुत-विभाग और नगर-निगम ने बिजली और पानी पे पहरा लगा दिया है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »