भोपाल / नए साल की पहली तारीख से पढ़ रही बर्फ़ जमाने वाली ठंड ने मध्यप्रदेश के कई शहरों में इंसानो के साथ जानवरों को भी मशक्कत में डाल रखा है 3 दिनों से जारी शीत-लहर में लोग जहाँ दिन में गर्म कपड़े पहने हुए नज़र आ रहे है वहीं रातों में अलाव जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे है।
उत्तर भारत मे हुए हिमपात और बर्फीली हवाओ ने वातावरण में इतनी ठंडक घोल दी है की सूरज से निकली हुई धूप भी असरदार नही हो पा रही है कोहरे की वजह से सूरज नज़र नही आ रहा है और दोपहर में नज़र आ भी जाए तो धूप में असर नही है। वहीं गर्म कपड़ों के बाज़ार में ज़बरदस्त तेज़ी देखने को मिल रही है जैकेट, दस्ताने, टोपे, मोज़े, कम्बल, रज़ाई, ऊनी बनियान की बिक्री में उछाल देखने को मिल रहा है।
वही शीतलहर की वजह से स्कूलो में बच्चों की उपस्थिति कम देखने को मिल रही है इस दौरान भोपाल जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी सरकारी गैर-सरकारी और आंगनबाड़ी स्कूलों को सुबह 9-30 बजे से खोलने के आदेश जारी कर दिए है। मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक शीत लहर जारी रहने का अनुमान लगाया है एवं मावठ भी गिरने की सम्भावना व्यक्त की है।