Showing posts with label Hollywood. Show all posts
Showing posts with label Hollywood. Show all posts

हडसन ने कहा, मुझे बच्चे बेहद पसंद हैं मेरा मतलब है कि अगर...



लंदन अभिनेत्री केट हडसन का कहना है कि उन्हें भविष्य में ओर बच्चे पैदा करने में कोई समस्या नहीं है। वेबसाइट ‘एक्सेसऑनलाइन डॉट कॉम’ से एक साक्षात्कार में हडसन ने बच्चों के प्रति अपने प्यार को बखान किया।

उनका पूर्व पति क्रिस रॉबिनसन से 15 साल का बेटा राइडर, पूर्व मंगेतर मैट बेलामी से सात साल का बिंघम औ प्रेमी डैनी फुजिकावा से तीन महीने की बेटी रानी है।

हडसन ने कहा, ‘‘मुझे बच्चे बेहद पसंद हैं। मेरा मतलब है कि अगर ये दोबारा होता है तो हो जाए। आप जानते हैं? मैं इसके लिए कभी ना नहीं कहूंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि डैनी अपना खुद का एक बेटा चाहते हैं।’’
‘ब्राइड वार्स’ की अभिनेत्री बहुत खुश हैं कि उनके बेटों का उनकी बहन के प्रति काफी लगाव है।
 
 
Source : Agency