Showing posts with label Health. Show all posts
Showing posts with label Health. Show all posts

शाहरुख पठान जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी द्वारा थाना कोतवाली में डैंटल-कैम्प आयोजित किया गया...

May 26, 2023 Add Comment



 भोपाल / आज दिनांक 26 मई 2023 को शाहरुख पठान जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी द्वारा एक डेंटल कैंप कोतवाली थाना भोपाल में आयोजित किया गया जिसमे मोहम्मद साद सचिव उत्तर विधानसभा (A.I.Y.C.W.C) एवं ऋषि राज डेंटल हॉस्पिटल की पूरी टीम  जनाधिकारी सालिम सिद्दीकी , डॉक्टर अंकिता गुप्ता ,डॉक्टर मनीष कुमार सहित समस्त डेंटल हॉस्पिटल का स्टाफ उपस्थित था।

इस आयोजन में समस्त थाना स्टाफ ,प्रभारी श्री एल. डी. मिश्रा जी  CSP नागेंत्र पटरिया जी उपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस कर्मियों का चेकअप किया गया और अगले 1 साल के फ्री इलाज के लिए पुलिसकर्मियों सहित उनके परिवार के लिए कार्ड बनवाए गए।

कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी संस्था द्वारा भारतीय डाक-विभाग में स्वास्थ्य-शिविर आयोजित किया...

May 23, 2023 Add Comment



भोपाल / कार्यालय मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल मध्य प्रदेश परिमंडल भोपाल 12 भारतीय डाक विभाग मैदा मिल भोपाल आजादी का अमृत महोत्सव स्वस्थ भारत अभियान डेंगू मलेरिया की रोकथाम मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की सहयोगी संस्था कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया शासकीय मलेरिया डिपार्टमेंट की तरफ से मलेरिया की जांच शकील उर रहमान एवं मलेरिया इंस्पेक्टर सैयद साजिद अली के द्वारा की गई मलेरिया की जांच 52 लोगों की गई आई चेक अप प्रकाश नेत्रालय के द्वारा आई चेकअप किया गया डॉ प्रशांत सिंह राधिका पाटीदार स्वीटी कामले खुशी अंसारी राशिद खान सिकंदर बैग के द्वारा आई चेकअप किया गया 86 लोगों ने आई चेकअप करवाया, डेंनेशया डेंटल हॉस्पिटल के द्वारा दंत से संबंधित चेकअप किया गया।

 डॉ मंजू लता नायक निशा तिवारी के द्वारा दंत से संबंधित चेकअप किया गया 50 लोगों ने दंत चेकअप करवाया जनरल चेकअप कैरियर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के द्वारा जनरल चेकअप 72 लोगों का किया गया। 

डॉ दीप्ति बाथम कंचन डोंगरे के द्वारा जनरल चेकअप किया गया जनरल चेकअप में बीपी शुगर हाइट वेट पल्स ऑक्सीमीटर से चेकअप एवं अन्य जांच की गई भारतीय डाक विभाग के  द्वारा डॉक्टरों का एवं संस्था का आभार व्यक्त किया सभी लोगों से निवेदन है समय समय पर अपना चेकअप जरूर कराएं स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग करें एक छोटा सा प्रयास स्वस्थ जीवन का आधार एक ही संकल्प स्वस्थ भारत

कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा हथकरघा एवं हस्तशिल्प संचनालय मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य-शिविर का आयोजन किया...

February 03, 2023 Add Comment



 भोपाल / आजादी का अमृत महोत्सव स्वस्थ भारत अभियान डेंगू मलेरिया की रोकथाम हेतु हथकरघा एवं हस्तशिल्प संचनालय मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद सहयोगी संस्था कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे  के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे  हथकरघा एवं हस्तशिल्प संचनालय मध्य प्रदेश की आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव एवं उमेश श्रीवास्तव असिस्टेंट डायरेक्टर दशरथ कॉस्ट निज सहायक टी एल जंगेला उप संचालक वित एवं डॉक्टर हुजूर अली कपिल राय कोसर जहां उपस्थित रहे जिला मलेरिया कार्यालय की तरफ से डेंगू मलेरिया की जांच की गई भैया मियां के द्वारा की गई प्रकाश आई हॉस्पिटल की टीम के डॉक्टरों द्वारा आई चेकअप किया गया डॉक्टर प्रशांत सिंह डॉ महेश जाटव रुपेश सूर्यवंशी सिकंदर बैग कमल कुशवाह के द्वारा आई चेकअप किया गया डेनिशया डेंटल हॉस्पिटल के टीम के द्वारा दंत से संबंधित चेकअप किया गया डॉक्टर मनाहिल कुरेशी एवं संगीता तिवारी जनरल चेकअप मातृछाया होम्योपैथिक डॉक्टर सचिन पाटीदार डॉ तरुण सोनी डॉ ऋषिकेश नागर के द्वारा जनरल चेकअप किया गया एवं दवाई वितरण की गई लैब से संबंधित जांचें गुलशन

सऊस्कार प्रियंका ठाकुर के द्वारा थायराइड शुगर के हिमोग्लोबिन ब्लड ग्रुप थायराइड एवं अन्य जांचें की गई मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम बीएसडब्ल्यू छात्र कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज उपस्थित रहे सभी डॉक्टरों की टीम को आयुक्त अनुभव श्रीवास्तव एवं स्टाफ के लोगों ने सम्मानित किया गया सभी लोगों से निवेदन है अपना चेकअप जरूर कराएं स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग करें एक छोटा सा प्रयास स्वस्थ जीवन का आधार एक ही संकल्प स्वस्थ भारत।

क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी ने केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में लगाया स्वास्थ्य-शिविर....

February 28, 2022 Add Comment



भोपाल@ भारत की जानी-मानी संस्था कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा केंद्रीय विद्यालय क्रमांक वन भोपाल में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के माननीय प्राचार्य श्री सौरभ जेटली, आदरणीया श्रीमती सुसाना कुजूर उप प्राचार्य, माननीय श्री संजय दक्षित, माननीय श्रीमती शिरीन कुरेशी, माननीय डॉ कपिल भार्गव तथा संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख  फैयाज शिविर में उपस्थित रहे । शासकीय मलेरिया डिपार्टमेंट के डॉक्टर द्वारा मलेरिया चेकअप एवं डेंगू के बचाव के उपाय बताएं मलेरिया डिपार्टमेंट के फील्ड इंस्पेक्टर सैयद साजिद अली द्वारा डेंगू की जानकारी बताई गई। आई चेक अप डॉक्टर एम एस राजपूत डॉ महेश जाटव सिकंदर बैग रविंद्र सविता के द्वारा आई चेकअप किया गया। जनरल चेकअप डॉक्टर असद अहमद डॉक्टर आफरीन अली डॉ रमसा अरशद साहिल शर्मा संजीव राव सिंह के द्वारा जनरल चेकअप किया गया दंत चेकअप डॉक्टर अनुपमा शुक्ला डॉक्टर मनाहिल कुरेशी महेश्वरी साहू पल्लवी रंगा गाले एलिस भारती सोहन पटेल के द्वारा दंत से संबंधित चेकअप किया गया केंद्रीय विद्यालय क्रमांक वन भोपाल की ओर से सभी डॉक्टरों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज को शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।विद्यालय के सभी स्टाफ कर्मचारियों ने संस्था का आभार व्यक्त किया। स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग करें अपना चेकअप जरूर कराएं एक छोटा सा प्रयास स्वस्थ जीवन का आधार।

क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग में लगाया गया स्वास्थ्य-शिविर...

February 22, 2022 1 Comment


JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...


भोपाल@ भारत की जानी-मानी संस्था कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण भवन भोपाल मध्य प्रदेश में सभी स्टॉप एवं कर्मचारियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित माननीय नरेंद्र कुमार प्रमुख अभियंता माननीय संजय मासके मुख्य अभियंता माननीय अनंत  सिंह रघुवंशी सर कार्यपालन यंत्री नया भोपाल संभाग माननीय सुनील कुमार जैन उपयंत्री निर्माण भवन माननीय टी.पी. श्रीवास्तव एस डी ओ जेल 3 माननीय शेख फैजान एवं कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज उपस्थित रहे शिविर में शासकीय मलेरिया डिपार्टमेंट से भैया मियां एवं उनके स्टाफ के द्वारा मलेरिया की जांच की गई डेंगू से संबंधित बचाओ जागरूक किया गया दंत से संबंधित डेनेशिया हॉस्पिटल के डॉक्टर माननीय प्रशांत त्रिपाठी सर डॉक्टर पूजा त्रिपाठी मैडम डॉ रितु शर्मा डॉक्टर मनाहिल कुरेशी डॉक्टर अनुपमा शुक्ला डॉक्टर अलंकृता सिंह चौहान रक्षक पटेल महेश्वरी साहू डॉक्टर अंकिता हरले डॉ मंजूलता नायक डॉक्टर गरिमा शर्मा डॉक्टर प्राची शर्मा हर्ष झा पेमेंन साहू पूजा लोधी डॉक्टर अकबर के द्वारा दांतों का चेकअप किया गया आई चेक अप प्रकाश आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा चेकअप किया गया डॉक्टर एम एस राजपूत सर रुपेश सूर्यवंशी उमर खान साहिल शर्मा शालू बंशकार के द्वारा आई चेक अप किया गया जनरल चेकअप डॉक्टर माननीय अरशद अहमद डॉक्टर आफरीन अली सैयद साजिद अली के द्वारा जनरल चेकअप क्या गया सभी डॉक्टरों को कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण भवन भोपाल मध्य प्रदेश के द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी संस्था अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज को शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया सभी स्टॉप एवं वर्करों ने संस्था का आभार व्यक्त किया छोटा सा प्रयास स्वस्थ जीवन का आधार स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग करें अपना चेकअप जरूर कराएं।

क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी संस्था के द्वारा गोविन्दपुरा इंटरप्राइज़िंग इंजीनियरिंग में लगाया गया स्वास्थ्य-शिविर...

January 18, 2022 Add Comment



 JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश....

भोपाल@ भोपाल की जानी-मानी सामाजिक संस्था क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा विगत 10 वर्षों से स्वास्थ्य-शिविरों का आयोजित कर रही हैं और अभी तक 1000 से ज़्यादा स्वास्थ्य-शिविरों का सफल आयोजन संस्था द्वारा किया गया। जिससे हज़ारो लोगो को स्वास्थ्य संबधी लाभ पहुंचा। इसी कड़ी में एक और सफल स्वास्थ्य-शिविर का आयोजन गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र में स्थित इंटरप्राइज़िंग-इंजीनियरिंग में किया गया जहाँ सभी लोगो का कोविड-19 की रोकथाम के  लिए कोविड-गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वास्थ्य-शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य रूप से इंटरप्राइज़िंग इंजीनियरिंग के डायरेक्टर के.जी बंसल, नितिन बंसल, मैनेजर अमित कुमार, शासकीय मलेरिया विभाग के डी.एम.ओ डॉ. अखिलेश दुबे, डॉ. एम.एम महुलिया और क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट संस्था के अध्यक्ष शेख़ फैयाज मुख्य रूप से उपस्थित थे।

प्रकाश-आई अस्पताल डॉ. एम.एस राजपूत, मोनिका सिंह, संजीव राय, उमर खान, महेश जाटव, सिकंदर बेग के द्वारा नेत्र से सम्बंधित आँखों की जाँच की गई। वही डेनेशिया अस्पताल के डॉ. प्रशांत त्रिपाठी, डॉ. माहेश्वरी साहू, पालकी मधुकर के द्वारा दाँत से सम्बंधित रोगों की जाँच की गई। जनरल चेकअप बीपी-शुगर की जाँच की आफरीन अली, सै. साजिद अली के द्वारा की गई। और मलेरिया की जाँच भैया मियाँ एवं मग्रेन सिंह द्वारा की गई।

आयुष्मान-भारत के तहत सभी लोगो का आयुष्मान-कार्ड बनाया गया ताकि कोविड-महामायारी में सभी लोगो को इसका लाभ मिल सके। अनिता कुमारी, लोकेश राहुल के द्वारा आयुष्मान-कार्ड बनाए गए। इस दौरान सभी डॉक्टरों को इंटरप्राइज़िंग-इंजीनियरिंग के प्रमुख के.जी. बंसल, नितिन बंसल और मैनेजर अमित कुमार के द्वारा सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। एवं क़ायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी संस्था के अध्यक्ष शेख़ फैयाज को मेडल, सर्टिफिकेट और शील्ड देकर विशेष रूप से संम्मानित किया गया।