मादुरो के बाद पुतिन को पकड़ने के लिए रूस में सेना भेजेंगे ट्रंप? US राष्ट्रपति ने कहा- 'मैं उनसे निराश हूं'

 मादुरो के बाद पुतिन को पकड़ने के लिए रूस में सेना भेजेंगे ट्रंप? US राष्ट्रपति ने कहा- 'मैं उनसे निराश हूं'



अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर हमले के बाद, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ भी ऐसी कार्रवाई का संकेत दिया था। इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ...और पढ़ें


ट्रंप ने कहा- 'रूस से अच्छे संबंध, लेकिन पुतिन से निराश हूं।'


जेलेंस्की ने अमेरिका को रूस के खिलाफ कार्रवाई करने का संकेत दिया।


ट्रंप ने कहा- 'काश हम रूस-यूक्रेन युद्ध जल्दी सुलझा पाते।'


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला करके पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। इस हमले को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने डोनल्ड ट्रंप की तारीफ की थी और उन्हें रूस के लिए इसी तरह का प्लान बनाने का हिंट दिया था।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अब अमेरिकी मीडिया से बातचीत में जेलेंस्की की कही बात का जवाब दिया है। डोनल्ड ट्रंप ने कहा, 'रूस के साथ उनके बेहतर रिश्ते हैं। हालांकि वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से निराश हैं।'
क्या रूस पर हमला करेगा अमेरिका?

अमेरिकी सेना वेनेजुएला से राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार करके अमेरिका ले गई थी। इस पर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा था, 'अगर किसी तानाशाह के साथ ऐसा व्यवहार किया जाना चाहिए तो अमेरिका जानता है कि आगे उसे ऐसा किसके साथ करना है।' वोलोडिमिर जेलेंस्की का निशाना रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरफ था।


डोनल्ड ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारा रूस के साथ हमेशा से ही बहुत अच्छा रिश्ता रहा है। लेकिन अभी मैं उनसे बहुत निराश हूं।' ट्रंप ने आगे कहा, 'मैंने आठ युद्धों का निपटारा किया है। रूस-यूक्रेन को लेकर मुझे लगा था कि इस युद्ध को सुलझाना आसान होगा, लेकिन इसे सुलझाया नहीं जा सका है।'


ट्रंप ने आगे बताया कि 'पिछले महीने, रूस ने 31,000 लोगों को खो दिया, उनमें से ज्यादातर सैनिक थे। इस समय रूसी अर्थव्यवस्था की हालत खराब है। मुझे लगता है कि हम आखिरकार इस मामले को सुलझा लेंगे।'अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि 'काश हम इसे जल्दी सुलझा पाते, क्योंकि बहुत से लोग मर रहे हैं, जिनमें ज्यादातर सैनिक हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »