क्या वाकई में ICE एजेंट को गाड़ी से कुचलना चाहती थी रेनी गुड? सामने आया नया वीडियो
अमेरिका के मिनियापोलिस में एक ICE एजेंट ने 37 वर्षीय रेनी गुड को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें एजेंट जोनाथन र ...और पढ़ें

क्या वाकई में ICE एजेंट को गाड़ी से कुचलना चाहती थी रेनी गुड? (फोटो- सोशल मीडिया)
अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में बुधवार को इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) के एक एजेंट ने एक महिला को गोली मार दी। जिससे महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 37 वर्षीय रेनी गुड के रूप में हुई है।
इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि ICE एजेंट जोनाथन रॉस महिला की कार के पास पहुंचे। इस दौरान निकोल गुड को शांतिपूर्ण ढंग से एजेंट से बात करते देखा जा सकता है। इस दौरान वह अपने मोबाइल फोन से वीडियो भी बना रहा होता है।
जब अधिकारी उसके दरवाजे के पास से गुजरा। उसका एक हाथ स्टीयरिंग व्हील पर था और दूसरा खुली हुई ड्राइवर साइड की खिड़की से बाहर था। इस दौरान गुड ने कहा कोई बात नहीं मैं आपसे गुस्सा नहीं हूं।
इसी दौरान एक दूसरा ICE एजेंट जोनाथन रॉस कार की ओर आता है और कहता कि कार से बाहर निकलो, रेनी गुड ने थोड़ी देर के लिए कार को पीछे किया, फिर स्टीयरिंग व्हील को यात्री पक्ष की ओर मोड़ते हुए आगे बढ़ी, तभी रॉस ने गोली चला दी। जिससे रेनी गुड की मौत हो गई।
इस दौरान कैमरा इधर-उधर हो जाता है और आसमान की ओर घूमता है और फिर सड़क के दृश्य पर लौट आता है जिसमें गुड की एसयूवी तेजी से दूर जाती हुई दिखाई देती है। इस दौरान गुड की गाड़ी सड़क पर खड़ी अन्य गाड़ियों से टकरा जाती है, जिससे एक जोरदार आवाज सुनाई देती है।
मिनियापोलिस के एक अधिकारी ने जनता से अपील की कि वे रेनी गुड की घातक गोलीबारी से जुड़े किसी भी रिकॉर्डिंग और सबूत को जांचकर्ताओं के साथ साझा करें।, क्योंकि एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें एक आव्रजन अधिकारी के साथ उसकी मुठभेड़ के अंतिम क्षण दिखाए गए हैं।
ट्रंप प्रशासन ने किया बचाव
मिनियापोलिस में हुई हत्या और उसके एक दिन बाद पोर्टलैंड में हुई गोलीबारी के चलते कई शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। इसमें अमेरिकी सरकार द्वारा अपनाई जा रही आव्रजन प्रवर्तन रणनीति की कड़ी निंदा की जा रही है। वहीं, । ट्रंप प्रशासन ने कार में गुड को गोली मारने वाले अधिकारी का बचाव करते हुए कहा है कि वह अपनी और अपने साथी एजेंटों की रक्षा कर रहा था।